भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह का गाना 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' एक अप्रैल को रिलीज होगा. यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज होने वाले इस गाने का टीजर जारी हो चुका है. इस गाने में पवन के साथ अभिनेत्री संजना गलरानी नजर आने वाली हैं. पवन सिंह के इस गाने की शूटिंग दुबई के विभिन्न लोकेशन पर की गई है.

भोजपुरी फिल्म के इतिहास में 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' पहला ऐसा अलबम है, जिसकी शूटिंग देश से बाहर हुई है. इससे पहले तमाम एल्बम की शूटिंग मुंबई समेत देश के अन्य राज्यों में होती रही है. यशी फिल्म्स ने पवन सिंह का पिछला भोजपुरी एल्बम 'कमरिया हिला रही है' की सफलता के बाद एक नया प्रयोग किया है. इसके टीजर को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं. सभी को पवन सिंह के इस नए गाने का इंतजार है.

'नंबर ब्लॉक चल रहा है' को पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है. निर्देशक कुमार सौरभ हैं, जबकि संगीत साजन मिश्रा व आजाद सिंह ने दिया है. गीतकार आजाद सिंह हैं.

जहां एक तरफ उनका नया गाना आने वाला है वहीं, उसी बीच उनका ये पुराना गाना लगातार वायरल हो रहा है. उनका एल्बम सॉन्ग 'शादी में जरूर आना' को फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को आजाद सिंह ने लिखा है. वहीं इसे कंपोज भी आजाद ने ही किया है. संगीत की बात करें तो इसका म्यूजिक साजन मिश्रा और आजाद सिंह ने  दिया है.

आप भी देखें ये वायरल सॉन्ग