Nithya Menen In Relationship With Malayalam Actor: नित्‍या मेनन (Nithya Menen) साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की बड़ी स्‍टार हैं. उन्‍होंने मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ सभी भाषाओं में कई हिट फिल्‍में दी हैं. 2019 में फिल्‍म ‘मिशन मंगल’ से वह बॉलीवुड में भी एंट्री मार चुकी हैं और अब ऐसा लगता है कि इस 34 वर्षीय टैलेंटेड एक्‍ट्रेस ने शादी कर घर बसाने का भी पूरा मन बना लिया है. 


जी हां, सोशल मीडिया पर कई रिपोर्टों में नित्‍या के एक पॉपुलर मलयालम एक्‍टर के साथ रिलेशनशिप में होने की बातें सामने आई हैं और वह बहुत जल्‍द उनके साथ शादी के बंधन में भी बंध जाएंगी. रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रखने से पहले ही नित्‍या के जीवन में उनके प्‍यार से मुलाकात हो चुकी थी. उनकी दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई और पिछले कुछ सालों से दोनों साथ में हैं. 


पैरेंट्स ने भी शादी को दे दी है हरी झंडी


ह भी कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने परिवार वालों को भी मना लिया है और उन्‍होंने दोनों की शादी को हरी झंडी भी दे दी है. हालांकि अभी इस पूरे मामले पर नित्‍या की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आनी बाकि है. 'मिशन मंगल' में उनके काम को सराहा गया था. 




नित्‍या (Nithya Menen) पिछली बार ‘भिमला नायक’ में दिखी थीं. अभी उन्‍हें ‘मॉर्डन लव मुंबई’ के दूसरे एडिशन में देखा जा सकता है. इसमें वह एक एपिसोड में एक्‍ट्रेस रेवती (Revathy) के साथ हैं. इस एपिसोड को नागेश कुकुनूर ने डायरेक्‍ट किया है. दोनों एक्‍ट्रेस के बीच एक स्‍पेशल बॉन्‍ड पर कहानी है. नित्‍या ने 10 साल की उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. उनका तब से अब तक का सफर शानदार रहा है.


यह भी पढ़ें: Sobhita Dhulipala ने दिया ये बड़ा हिंट, क्‍या Naga Chaitanya को सच में कर रहीं डेट?