Himanshi Khurana On Intimate Scene: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंग हिमांशी खुराना का हाल ही में गाना 'गल्ला भोलियां...' रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. हिमांशी बिग बॉस 13 में दिखाई दीं थी जहां आसिम के साथ उनकी नजदीकी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. आसिम की वजह से उनका बरसों पुराना रिश्ता भी टूट गया था. हाल ही में हिमांशी ने ईटी से खास बातचीत में अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर खास बातचीत की और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने हेट स्टोरी 4 के लिए न कह दिया?


इंटीमेट सीन को लेकर हिमांशी ने कही ये बात


हिमांशी खुराना ने OTT प्लेटफॉर्म को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "हां, मैं ओटीटी पर काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी अपनी लिमिटेशंस हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं इंटीमेट सीन करने में सहज हो पाऊंगी. इन दिनों वेब सीरीज में काफी इंटीमेट और बोल्ड कंटेंट है और इस तरह के सीन एक मांग बन गई हैं. कभी-कभी ऐसा लगता है कि वेब शो में बोल्ड कंटेंट होना जरूरी हो गया है." हिमांशी ने बताया, "मुझे भी पहले इस तरह के शोज का ऑफर मिल चुका है लेकिन मैंने वो ठुकरा दिए. कोई भी हमें इसे करने के लिए मजबूर नहीं करता है और ये मेरी पर्सनल च्वाइस हैं. मैं इस तरह के सीन का हिस्सा नहीं बनना चाहती."



हिमांशी ने कहा कि "अब पंजाबी इंडस्ट्री में भी वेबसीरीज बनना शुरू हो गया है लेकिन ये अभी उतनी स्टेबलिश नहीं हो पाई हैं. मैं हमेशा फिल्में करती रहूंगी क्योंकि यहां पंजाब में साफ-सुथरी और अच्छी फिल्में बनती हैं." इस इंटरव्यू में हिमांशी ने ये भी बताया कि उन्हें हेट स्टोरी 4 की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने बोल्ड कंटेंट की वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट को ना कह दिया. उन्होंने कहा कि मैंने इसे इसलिए न कहा क्योंकि में इसे करने में सहज नहीं थी.


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 15: Karan Kundrra की इस बात पर आया Tejasswi Prakash को गुस्सा, बिग बॉस के घर में लगा दी लताड़


Anusha Dandekar ने किसे लेकर कहा, 'बड़े हो जाओ यार ' क्या उनका कमेंट एक्स बॉयफ्रेंड Karan Kundra के लिए है?