Hariyanvi Singer Masoom Sharma : हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा के म्यूजिक वीडियो आए दिन आते रहते हैं. वो अपने गानों की वजह से फैंस के बीच खूब पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर भी मासूम की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. फैंस के बीच हमेशा छाए रहने वाले मासूम अब किसी और वजह से सुर्खियों में आ गए थे. मासूम पर फैन के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था.

मासूम ने अब अपने फैन प्रवेश बागोरिया से माफी भी मांग ली है. दरअसल ये मामला 22 मार्च का है जब मासूम ने अपने लाइव शो के दौरान प्रवेश का गिरेबान पकड़ लिया था और उसे अपशब्द कहे थे. जिसके बाद प्रवेश ने मासूम के खिलाफ मानहानि का केस भी दायर कर दिया था.

अब फैन से मांगी माफी

मासूम शर्मा ने अब अपने फैन प्रवेश बागोरिया से मिलकर माफी मांग ली है. वीरवार को मासूम अपने फैन प्रवेश से मिलने के लिए गुरुग्राम आए थे. जहां पर उन्होंने माफी मांगी और कहा मनमुटाव दूर हुआ. बता दें इस विवाद का जमकर बवाल हुआ था. प्रवेश ने मासूम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की पुलिस कमिश्नर से भी गुहार लगाई थी.

बता दें मासूम शर्मा अपने गानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ समय पहले हरियाणा सरकार ने उनके तीन गाने ट्यूशन बदमाशी का, 60 मुकदमे और खटोला को बैन कर दिया था. सरकार ने कहा था कि इन गानों में गन कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसकी वजह से इन्हें बैन किया जा रहा है.

गाने बैन होने के बाद मासूम ने कहा था कि ये पर्सनल रंजिश के तहत हो रहा है. उनसे बदला लेने के लिए उनके गानों को बैन किया जा रहा है. वो शख्स राज्य सरकार के पब्लिसिटी सेल में ऑफिसर के तौर पर काम करता है.

बता दें मासूम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. उनकी पहली एल्बम जलवा हरियाणा थी. उनका पहला हिट गाना कोठे चढ़ ललकारु था. जिसके बाद से वो हर जगह फेमस हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Jewel Thief Review: ये ज्वेल थीफ नहीं साइकिल चुराने वाला छोटा मोटा चोर है, जयदीप निकिता दत्ता की अच्छी एक्टिंग भी नहीं बचा पाई फिल्म