Sapna Choudhary Cheating Case: हरियाणी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, धोखाधड़ी के मामले में उन पर आरोप तय हो गए हैं. सपना चौधरी के अलावा जुनैद अहमद,इबाद अली,अमित पांडे, रत्नाकर पांडे पर भी आरोप तय हो गए हैं. बता दें कि एसीजेएम कोर्ट में सपना चौधरी समेत पांचों आरोपी पेश हुए थे. वहीं एसीजेएम कोर्ट ने अभियोजन को गवाही शुरू कराने का आदेश भी दिया है. सभी गवाहों को 12 दिसंबर को तलब किया गया है.

क्या है मामला?बता दें कि 13 अक्टूबर 2018 को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कराया गया था.  उन पर पैसा लेने के बावजूद प्रोग्राम में नहीं आने का आरोप है. शो के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए थे. सपना को दोपहर को तीन बजे कार्यक्रम में आना था और कार्यक्रम रात को 10 बजे तक चलना था.  सपना चौधरी का शो जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, अमित पांडे, रत्नाकर उपाध्याय और पहल इंस्टिट्यूट के इवाद अली ने आयोजित कराया था. इस इवेंट के लिए प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपये का टिकट बेचा गया था. वहीं सपना के कार्यक्रम ने ना पहुंचने पर वहां मौजूद दर्शकों जमकर हंगामा बरपाया था.

अगस्त में अरेस्ट वारंट भी हुआ था जारीबता दें कि इससे पहले सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ कोर्ट ने अगस्त में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था. दरअसल, सपना समेत 5 अन्य आरोपियों को 22 अगस्त को कोर्ट में पेश होना था ताकि आरोप तय किये जा सकें लेकिन सपना अदालत में पेश नहीं हुई और ना ही उनके वकील ने छूट के लिए कोई याचिका ही दायर की थी. जिसके बाद 19 सितंबर को कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया था. हालांकि सपना ने बाद में कोर्ट में आवेदन जमा कर कहा था कि अरेस्ट वारंट वापस लेने की अपील करते हुए कहा था कि उनसे अनजाने में गलती हुई थी. इसके बाद कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट वापस लिया था.

ये भी पढ़ें:-'उनका मकसद मेरी जिंदगी नर्क बनाना है'- करण मेहरा से अफेयर की खबरों पर पति राजीव सेन पर भड़कीं Charu Asopa