Bollywood Stras South Films Debut: फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो देश में बॉलीवुड (Bollywood) और साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) ज्यादा पॉपुलर है. इसके अलावा अन्य कई रीजनल फिल्म इंडस्ट्री भी है. लेकिन बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. साउथ फिल्मों से जुड़े कई स्टार्स ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और फेमस भी हुए. ऐसे एक नहीं बल्कि कई नाम हैं. वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी साउथ फिल्मों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जैसे कई स्टार्स ने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया.


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के फेमस और मशहूर कलाकार भी साउथ फिल्मों से डेब्यू कर चुके हैं. भले ही आज वह बॉलीवुड में राज कर रहे हों, लेकिन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इन्होंने साउथ फिल्मों से की थी. इस लिस्ट में अनिल कपूर, श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय, रेखा, प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म से की लेकिन नाम और फेम इन्हें बॉलीवुड में मिला.


हाल की बात करें तो अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसे फेमस बॉलीवुड स्टार्स ने भी साउथ फिल्मों में दिलचस्पी दिखाई और साउथ डेब्यू किया. श्रद्धा कपूर ने बाहुबली स्टार प्रभास के साथ फिल्म साहो (Saaho) से डेब्यू की, जो 30 अगस्त 2019 को रिलीज हुई थी. आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी साउथ फिल्मों की ओर रुचि दिखाते हुए फिल्म आरआरआर (RRR) से साउथ डेब्यू किया. आरआरआर का निर्देशन बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली (S.S.Rajamouli) ने किया.






 






बॉलीवुड सेलेब्स के साउथ फिल्मों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया और इनके एक्टिंग की खूब तारीफ की गई. वैसे भी कलाकार चाहे किसी भी भाषा या क्षेत्र की फिल्मों में काम क्यों न करें. लेकिन अपनी एक्टिंग स्किल से वो दर्शकों का दिल जीत लेते हैं.


ये भी पढ़ें-


Ranveer Work With Samantha: रणवीर सिंह के साथ काम करने जा रही हैं सामंथा रुथ प्रभु? दोनों की साथ में तस्वीर हो रही वायरल


Thalapathy 66: फैंस के लिए तोहफा, विजय के जन्मदिन पर लॉन्च होगा ‘थलपति 66’ का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर