भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है. इस सॉन्ग का नाम 'टन टन करे' है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों एक तालाब में रोमांस कर रहे हैं और बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं.

'टन टन करे' सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और अल्का पहाड़िया ने गाया है. इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखा. इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर घुंघरू ने लिखा है. इसका म्यूजिक बहुत ही धांसू है. इस गाने के कोरियाग्राफर कनु मुखर्जी, संजय कोर्वे और राम देवन ने किया है. इस गाने को यूट्यूब पर 8 लाख से ज्यादा यानी 808,876 बार देखा जा चुका है.

यहां देखिए अक्षरा और खेसारी का ये गाना-

इस सॉन्ग को मई 2015 में भोजपुरी फिल्म के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया. ये सॉन्ग साल 2015 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म 'साथिया' का है. इस गाने के तरह ये फिल्म भी सुपरहिट हुई थी. फिल्म में भी अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली. ये एक लव स्टोरी थी. फिल्म को प्रवीण कुमार गुडुरी ने डायेरेक्ट किया था. इसकी कहानी अरबिंद तिवारी ने लिखा.

समाज सेवा में विश्वास रखते हैं खेसारी लाल यादव बता दें कि खेसारी लाल यादव बिग बॉस के पिछले सीजन में भी हिस्सा ले चुके हैं. इसके अलावा वह समाज सेवा में भी विश्वास रखते हैं. वह हर साल बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद करते हैं. पिछले सात चमकी बुखार से पीड़ित लोगों की मदद के लिए वो आगे आए थे. उन्होंने एक अस्पताल को ऑक्सीजन और मास्क  बांटे थे.

ये भी पढ़ें-

बॉलीवुड का सबसे महंगा बॉडीगार्ड रखते हैं अक्षय कुमार, देते हैं करोड़ो में सैलरी

गुरु रंधावा के नए म्यूजिक वीडियो में अल्ट्रा-ग्लैम अवतार में नजर आएंगी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर