Bhojpuri Video Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्मों, सॉन्ग और कॉमेडी वीडियो की जितनी तारीफ की जाए कम है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कुछ जोड़ियां तो ऐसी हैं, जिन्हें एक साथ देखने के लिये फैन्स हमेशा बेताब रहते हैं. उसी में से एक दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)  की जोड़ी है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा दोनों के पुराने सॉन्ग और लेटेस्ट सॉन्ग यूट्यूब पर हमेशा ट्रेंडिंग में बने रहते हैं. दोनों के गाने यूट्यूब और गूगल पर भी काफी सर्च किये जाते हैं.


दोनों को फिल्मी पर्दे से अलग असल दुनिया में भी बेहद पसंद किया जाता है. फैन्स दोनों की जोड़ी को एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं. दोनों के साथ में काफी गाने और म्यूजिक एल्बम भी रिलीज हुए हैं, जिनको दर्शकों का बेहद प्यार मिला है. दोनों के गानों पर लाखों की संख्या में व्यूज के साथ-साथ कमेंट की भरमार भी देखने को मिलती है.


दोनों को भोजपुरी सिनेमा की जान भी कहा जाता है. दोनों की नंबर 1 जोड़ी जब भी साथ आती है धमाल मचा देती है. इन दिनों दोनों का साथ में एक जबरदस्त और धमाकेदार गाना 'जायेदा ये जान ई त जगहे पे जाता' यू्ट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने में दोनों साथ में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने ने करोंड़ों में व्यूज बटोर लिए हैं. गाने को लाखों में लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं. गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. 



ये कोई पहला मौका नहीं है जब दोनों के किसी गाने ने दर्शकों के बीच धमाल मचा रखा हो. इससे पहले भी दोनों के साथ में कई म्यूजिक एल्बम धूम मचा चुके हैं. इसके अलावा आने वाले समय में भी दोनों की कुछ फिल्में और गाने रिलीज होने वाले हैं.


ये भी पढ़ें:


Preity Zinta का हाथ चूमने वाला वीडियो देख ट्रोलर ने कहा पत्नी Genelia D'Souza पर फोकस करो, Riteish Deshmukh ने दिया मज़ेदार जवाब


KBC 13: Gandhi Jayanti स्पेशल में रंग जमाएंगे Pratik Gandhi और Pankaj Tripathi, Amitabh Bachchan को सुनाया अपनी फिल्म का शानदार डायलॉग