Bhojpuri Video Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय और म्यूजिक एल्बम में अपनी आवाज का जलवा दिखा चुके अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं. दर्शक उनके अलग और देसी अंदाज के दीवाने हैं. यही वजह है कि उनकी एक्टिंग और म्यूजिक वीडियो को दर्शक इतना प्यार देते हैं.


उनके गानों के वीडियो पर काफी भारी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. उनके नए और पुराने सभी गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'लेला नेनुआ आ-आ-आ' (Lela Nenuaa Aa-Aa-Aa) यूट्यूब पर दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. 


यूट्यूब पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. अभिनेता सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं. गाने में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के साथ-साथ एक्ट्रेस नीलम गिरी और प्रियंका रेवड़ी नजर आ रही हैं. गाने में तीनों के बीच रोमांस और कॉमेडी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों एक्ट्रेस का गाने में ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) देसी अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं.



गाने के वीडियो के साथ-साथ गाने के बोल भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. गाने के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 41 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जिसके व्यूज की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ये फेमस भोजपुरी सॉन्ग इसी साल जुलाई में रिलीज हुआ था. वहीं, अगर गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी केटी ने मिलकर गाया है. गाने के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं, जबकि गाने का संगीत एडीआर आनंद द्वारा कंपोज किया गया है. बता दें कि इस गाने के निर्देशक रवि पंडित हैं. इसके अलावा अगर अरविंद अकेला कल्लू के बारे में बात करें तो, उन्होंने इंडस्ट्री की कई बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया है. 


ये भी पढ़ें:


Pawan Singh Struggle Story: 11 साल की उम्र में गाया पहला गाना, 'लॉली पॉप लागेलू' सॉन्ग से बने Pawan Singh सुपरस्टार


Haryanvi Song: Sapna Choudhary का गाना 'चेतक' तोड़ रहा व्यूज के रिकॉर्ड, वीडियो में देखें डांसिंग क्वीन का देसी अंदाज