Amrapali Dubey And Pradeep Pandey Chintu Song: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey) की फिल्म लव विवाह डॉट कॉम (Love Vivah Dot Com) का सॉन्ग जरा तवे देहिया (Jara Tave Dehiya) रिलीज किया जा चुका है. सॉन्ग के रिलीज से पहले इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था, जिसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. अब जब गाना रिलीज हो चुका है, तो इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. शिल्पी राज और विजय चौहान ने इस सॉन्ग को गाया है. गाने में आम्रपाली दुबे और प्रदीप (Pradeep) के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और प्रदीप ने गाने में पिंक कलर की शर्ट पहन रखी है. वहीं आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) पिंक शर्ट के संग व्हाइट शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रही हैं.

प्रदीप ने वहीं व्हाइट पैंट पहन रखा है. वहीं जिस बेडरूम में दोनों रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं, उसे भी पिंक कलर से डेकोरेट किया गया है. इस गाने को देखने के बाद फैंस जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं. फैंस ये भी कॉमेंट करते दिख रहे हैं कि दोनों की जोड़ी साथ में काफी अच्छी लग रही है. रजनीश मिश्रा ने इस सॉन्ग को म्यूजिक दिया है, श्याम देहाती ने सॉन्ग के लिए लिरिक्स लिखे हैं. वहीं अगर फिल्म की बात की जाए तो अनंजय रघुराज ने लव विवाह डॉट कॉम को डायरेक्ट किया है.

इस फिल्म में आम्रपाली दुबे, प्रदीप पांडे चिंटू, के अलावा काजल राघवानी,अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडे , पदम सिंह, बिना पांडे, संजय यादव भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. लव विवाह डॉट कॉम फिल्म की अगर बात की जाए तो ये 2 स्टूडेंट्स की स्टोरी है, जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है. इनकी लाइफ ठीक ही चल रही होती है कि विलेन की एंट्री हो जाती है. फिल्म में एक्शन और रोमांस सबकुछ देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- Kangana Ranaut On Vidya Balan: कंगना रनौत का खुलासा- विद्या बालन से पहले उन्हें ऑफर हुई थी द डर्टी पिक्चर, एक्ट्रेस की एक्टिंग को लेकर भी कह डाली थी ये बात

ये भी पढ़ें:- Lock Upp: शिवम वर्मा- मुनव्वर फारूकी के बाद इस कैदी को मिली फिनाले में एंट्री, इस कंटेस्टेंट को दी मात