Allu Arjun Walk: साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म पुष्पा (Pushpa) की सक्सेस के बाद से हर जगह छा गए है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और इसके सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पुष्पा में अल्लू अर्जुन के स्टाइल से लेकर ट्रेंड बन गया था. हर कोई उनके स्टाइल को कॉपी करके वैसे ही चलने की कोशिश कर रहा था. अल्लू ने एक स्टाइल बना दिया था. अल्लू अर्जुन ने अपनी अनोखी चाल के पीछे का राज खोला है. अल्लू ने एक इंटरव्यू में अपनी चाल के पीछे की प्रेरणा के बारे में बताया है.
पुष्पा द राइज की बात करें तो इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल का कैमियो है. पुष्पा द राइज में सामंथा रुथ प्रभु का डांस नंबर भी है जो उन्होंने अपने करियर में पहली बार किया है.
पुष्पा की वॉक को बनाया स्टाइलइंडिया टुडे से खास बातचीत में अल्लू अर्जुन ने अपने सिग्नेचर वॉक के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें इस वॉक को लेकर निर्देश दिया था. 'सुकुमार गारु ने मुझसे कहा- मुझे नहीं पता क्या करना है लेकिन हर किसी को तुम्हारी तरह चलना होगा. ये कहते हुए वह कंधे को थोड़ा नीचे करते हुए चलने लगे. उन्हें ऐसा लगा कि इसकी नकल करना आसान होगा.
फिल्म ने किया करोड़ों का बिजनेसअल्लू ने फिल्म क सक्सेस के बारे में बात की. पुष्पा ने 365 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके हिंदी डब वर्जन ने ही 100 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म के बारे में अल्लू ने कहा-पूरे देश को इंप्रेस करने का आइडिया नहीं था लेकिन ये एक अच्छा प्रोडक्ट था. लोकल ऑडियन्स को ये इंप्रेस कर पाई जिसके बाद अपने आप ये एनर्जी हर जगह फैल गई.
अल्लू अर्जुन जल्द ही पुष्पा के सीक्वल पुष्पा द रुल में नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है.सीक्वल में अल्लू के साथ रश्मिका और फहाद अहम किरदार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: ललित मोदी स्टाइल में एक फैन ने Urfi Javed के साथ रिलेशनशिप किया कंफर्म! इंटरनेट सेंसेशन ने इस तरह किया रिएक्ट
Lalit Modi से रिश्ते के खुलासे के बाद सुष्मिता सेन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, अब कही ये बड़ी बात