भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के गाने 'कॉल करें क्या' को रिलीज हुए महज 10 दिन ही हुए हैं और इस दौरान इसे अब तक 11, 070,358 बार देखा जा चुका है. यानी हर दिन औसतन एक मिलियन लोगों ने अक्षरा के इस गाने को देखा है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

दरअसल, अक्षरा के टिकटॉक स्पेशल सांग 'कॉल करें क्या' को उनके चाहने वाले समर्थकों ने खूब पसंद किया है, जिसके चलते अक्षरा ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने खास कर उन लोगों से सवाल भी किया है, जो भोजपुरी के कलाकारों पर अश्लीलता का आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी इस गाने को सुना और देखा है, उन्हें अश्लीलता की शिकायत तो नहीं होगी.

उन्होंने कहा, "मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि मैं ऐसा काम करूं, जिसे लोग खूब पसंद करें और अपने परिवार के साथ आनंद भी लें." उन्होंने कहा, "जहां तक बात गाना 'कॉल करें क्या' की सफलता की है, तो मुझे अपने गाने और ऑडियंस पर पूरा भरोसा था कि उन्हें मेरा यह गाना पसंद आएगा."

उल्लेखनीय है कि इस गाने को आशीष वर्मा ने लिखा है और इसके संगीतकार भी आशीष वर्मा ही हैं. इसके निर्देशक आशीष यादव हैं, जबकि कोरियोग्राफर मनोज कुमार गुप्ता हैं.

अक्षरा जल्द ही 'शुभ घड़ी आयो' से भोजपुरी फिल्मी दुनिया में वापसी करेंगी. फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' की शूटिंग पूरी हो गई है, और अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है. इस फिल्म में अक्षरा सिंह और कल्लू की जोड़ी नजर आएगी.

फिल्म के अभिनेता कल्लू काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "इस फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है और इसका लुक दर्शकों के लिए एकदम नया होगा. फिल्म में अक्षरा मेरी अभिनेत्री हैं. हमारे फैन्स और सिनेमा के दर्शक हमें काफी समय से एक साथ देखना चाहते थे और अब जाकर उनकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है."

समंदर किनारे बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम बिता रही रही हैं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा