Akshara singh patli gali se nikal song: अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी जगत और बॉलीवुड का जाना माना नाम बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह के तेवर देखने लायक होते हैं. दिन पर दिन बढ़ती पापुलैरिटी से अक्षरा काफी खुश हैं. और अपने चाहने वालों के लिए अक्षरा आए दिन कोई न कोई कंटेंट लेकर हाजिर होती दिखती हैं. एक्ट्रेस कभी अपनी तस्वीर और वीडियोस के चलते फैंस को खुश कर देती हैं. तो कभी अपने धमाकेदार गानों से फैंस का मनोरंजन (Entertainment) करती हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह के नए गाने की छोटी छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके लटके झटके चाहने वालों के दिलों को घायल कर रहे हैं.


अक्षरा की इस वीडियो का टाइटल है पतली गली से निकल. इस गाने में अक्षरा सिंह अमरदीप फोगाट के साथ नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री बेमिसाल दिख रही है. अक्षरा सिंह का बिंदास अंदाज फैंस को लट्टू बनाया जा रहा है. फुल ऑन एटीट्यूड के साथ अक्षरा सिंह ने अपनी बलखाती अदाओं का जादू बिखेर कर रखा है.



इस गाने में अक्षरा सिंह को उनका आशिक प्रपोज करने की कोशिश में जुटा हुआ है. तो वहीं अक्षरा अपने लवर को धुतकारे जा रहीं हैं, और उसे कह रही हैं पतली गली से निकल. देखते ही देखते इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस गाने को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. गाने पर जल्द ही 1 मिलियन व्यूज भी होने जा रहे हैं. अक्षरा सिंह के दमदार गाने को 35000 लोगों ने लाइक किया है, और हजारों लोगों ने कमेंट कर अक्षरा पर अपना प्यार लुटाया है.


Karan Johar Birthday: कियारा आडवाणी-वरुण धवन ने ऐसे मनाया करण जौहर का बर्थ डे, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रहीं पीछे


Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस