Akaal Box Office Day 1 Prediction: एक तरफ जहां सनी देओल की फिल्म 'जाट' को लेकर बज बना हुआ है तो दूसरी तरफ गिप्पी गरेवाल की 'अकाल' को लेकर भी दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. पंजाबी फिल्म 'अकाल' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. ऐसे में फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' के साथ होने वाला है. ऐसे में 'अकाल' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सबकी नजर बनी हुई है.

टाइम्स नाउ नवभारत के मुताबिक गिप्पी गरेवाल स्टारर फिल्म 'अकाल' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी. सनी देओल की 'जाट' से टकराव के बावजूद फिल्म 2 से 3 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेगी. 

'अकाल' से कितना ज्यादा कमाएगी 'जाट'?कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'अकाल' पर 'जाट' के साथ क्लैश का काफी असर देखने को मिलेगा. सनी देओल की फिल्म पहले दिन 'अकाल' से कई गुणा ज्यादा कलेक्शन कर सकती है. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपए कमा सकती है. 

'अकाल' की स्टार कास्टपंजाबी फिल्म 'अकाल' में गिप्पी गरेवाल ने सिर्फ लीड रोल में हैं, बल्कि उन्होंने फिल्म के डायरेक्शन की कमान भी संभाली है. 'अकाल' को खुद एक्टर ने लिखा भी है. करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म एक एक्शन-ड्रामा हैं. 'अकाल' 1840 के दशक में पंजाब के योद्धा की कहानी है जो एक प्रतिशोधी सेना से अपनी रक्षा करते हैं. फिल्म में निम्रत खैरा, अपिंदरदीप सिंह, निकितन धीर और गुरप्रीत घुघ्घी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

'जाट' के बारे में'जाट' की बात करें तो सनी देओल स्टारर इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी दिखेंगे जो विलेन बनकर सनी देओल से भिड़ेंगे. इसके अलावा सैयामी खेर, जगपति बाबू, रेजिना कैसेंड्रा और विनीत कुमार सिंह अहम किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Jaat Box Office: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का गदर, ''जाट'' बनेगी 2025 की 4th हाइएस्ट ओपनर फिल्म