Rishabh Shetty Kantara Success: 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की फिल्म कांतारा इन दिनों खूब धमाल मचा रही है. इस फिल्म में मुख्स भूमिका में नजर आने के साथ-साथ ऋषभ ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. इस फिल्म की कहानी दैव नर्तकों और भूत कोला प्रथा पर आधारित है. दर्शकों और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जादू तो चल ही रहा है, साथ ही कर्नाटक सरकार भी इस फिल्म से प्रभावित नजर आ रही है और दैवा नर्तकों को मासिक भत्ता देने क ऐलान किया गया है.

Continues below advertisement

कर्नाटक सरकार की तरफ से हर महीने दैव नर्तकों को 2000 की भत्ता देने की घोषणा की गई है. इस भत्ता का लाभ सिर्फ उन नर्तकों को मिलेगा जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. इसकी घोषण करते हुए बीजेपी पार्टी से सांसद पीसी मोहन (P C Mohan) ने एक ट्वीट किया है.

पीसी मोहन ने कही ये बातें

Continues below advertisement

अपने इस ट्वीट में पीसी मोहन ने लिखा, “भाजपा के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के दैव नर्तकों  को 2,000 रुपये मासिक भत्ता देने की घोषणा की है.” आगे उन्होंने लिखा, “कांतारा फिल्म में दिखाया गया भूत कोला परंपरा हिंदू धर्म का हिस्सा है.”

बता दें, दैव नर्तक वो लोग होते हैं जो दैव पूजा के दौरान दैव के जैसी वेश-भूषा पहन नृत्य करते हैं.

कांतारा ने अब तक इतनी कमाई

बहरहाल, अगर बात ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) की करें तो इसे रिलीज हुए अभी महज 20 दिन ही हुए हैं, लेकिन इस फिल्म ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर अपनी जगह कायम कर ली है. फिल्म अब तक दुनियाभर में 171 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं, वहीं ये सिलसिला अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें: Birthday Special: जब दूसरी शादी के लिए Shammi Kapoor ने रख दी थी ये अजीब शर्त, वजह जान हो जाएंगे दंग