बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक 'सैफीना' यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. वहीं, सब जानते हैं कि करीना से पहले सैफ, अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी कर चुके थे. सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की थी. अमृता सैफ से उम्र में 12 साल बड़ी थीं और बहुत बड़ी स्टार थी. दोनों की शादी को लेकर उस वक्त काफी बातें बनी थीं लेकिन अमृता ने किसी की परवाह किए बिना सैफ अली खान से शादी की.






शादी के बाद दोनों सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहीम अली खान के माता-पिता भी बने लेकिन शादी के लगभग 10 साल के बाद सैफ की जिंदगी में एंट्री ली विदेशी लड़की रोज़ा ने. मॉडल रोज़ा की वजह से सैफ अली खान और अमृता सिंह के रिश्तों में दूरी आने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति सैफ के अफेयर की खबरों की वजह से अमृता काफी परेशान रहने लगी थीं. इसी वजह से अक्सर दोनों के झगड़े होने लगे, जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. हालांकि, हैरानी की बात ये है कि सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक जिस लड़की की वजह से हुआ था वो लड़की रोज़ा उनके तलाक के बाद गाय़ब हो गई. वो कहां है किसी को पता चला.






खैर, बात करें सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही एक्टर फिल्म 'आदिपुरुष' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सैफ इस फिल्म में 'रावण' का किरदार निभाने वाले हैं. 'आदिपुरुष' के अलावा सैफ अली खान 'बंटी और बबली 2' में रानी मुखर्जी (Rani Mukherji), सिंद्धांत चतुर्वेदी के साथ और फिल्म 'भूत पुलिस' में फातिमा सना शेख, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज के साथ नज़र आएंगे


यह भी पढ़ेंः


33 साल पहले ऐसे मिली थी Salman Khan को उनकी पहली फिल्म, आप भी जानें ये दिलचस्प किस्सा