बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) आज भले ही हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें पहली फिल्म पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. ये वक्त था साल 1988 का जब सलमान खान हिंदी सिनेमा में एक ब्रेक की तलाश में एक प्रड्यूसर के ऑफिस से दूसरे प्रड्यूसर के ऑफिस तक चक्कर लगा रहे थे. उसी दौरान डायरेक्टर जे.के. बिहारी एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था 'बीवी हो तो ऐसी'. इस फिल्म के लिए रेखा (Rekha) और फारुख शेख (Farooq Shaikh) को कास्ट किया गया था.






इसी फिल्म में रेखा के देवर का एक छोटा सा रोल था. ये किरदार इतना छोटा था कि फिल्म इंडस्ट्री का कोई भी नामी चेहरा इसे नहीं करना चाहता था. दूसरी तरफ इस रोल के लिए मेकर्स पैसे भी बहुत कम दे रहे थे. इस फिल्म की बाकी सारी तैयारी हो चुकी थी बस इसी किरदार को कास्ट करना बाकी था.






जब इस किरदार के लिए डायरेक्टर को कोई चेहरा नहीं मिला तो एक दिन परेशान होकर उन्होंने ठान लिया कि आज जो भी स्ट्रगलर ऑफिस में काम मांगने आएगा, बिना उसका टैलेंट और चेहरा देखे ये रोल दे दूंगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जे.के.बिहारी उस दिन अपने ऑफिस में बैठे रहे और दोपहर के वक्त सलमान खान उनसे मिलने आए. डायरेक्टर उन्हें देखते ही खुश हो गए और कहने लगे- 'फिल्म में काम चाहिए? ये सुनकर सलमान ने हामी भरते हुए अपनी तस्वीरें उनके सामने कर दीं. मगर डायरेक्टर ने फोटो देखने से इंकार कर दिया और कहा 'तुम्हें काम मिल गया, रेखा के देवर का रोल है बोलो, करना है? कल आकर साइनिंग अमाउंट ले जाना और कल ही शूटिंग की डेट भी बता दूंगा'.







हालांकि, सलमान खान डायरेक्टर जे.के.बिहारी की बात सुनकर काफी खुश भी थे और हैरान भी क्योंकि बिना ऑडिशन दिए बिना फोटो देखे उन्हें फिल्म में काम मिल गया था वो भी रेखा के साथ. वहीं, जब फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' रिलीज हुई तो सलमान खान को किसी ने नोटिस ही नहीं किया था लेकिन जब उनकी दूसरी फिल्म 'मैंने प्यार किया' बॉक्सऑफिस पर लगी तो हर तरफ हंगामा हो गया. तब से लेकर आज तक सलमान खान दर्शकों को दिलों पर राज कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः


जब Shahrukh Khan की मेड ने Karan Johar की कर दी थी शिकायत, जानें क्या था पूरा मामला