नेशनल क्रश के रूप में जानी जाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फिल्म मिशन मजनू से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. रश्मिका, लखनऊ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस जासूसी थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं. जब से इस फिल्म की घोषणा की गयी है तब से यह फिल्म चर्चा में है.
रश्मिका एक ऐसे कहानी में अहम भूमिका में नजर आएंगी जो पाकिस्तान की धरती पर एक रॉ एजेंट के गुप्त अभियान को सांझा करती हैं. शूटिंग शुरू करने के सिलसिले में, रश्मिका कहती हैं, "मिशन मजनू ने मुझे एक बार फिर से बतौर डेब्यूटांट होने वाली घबराहट और गुदगुदाहट को महसूस करने का अवसर दिया है. मुझे बेहद ख़ुशी है कि मैं इस तरह की अद्भुत कंटेंट का हिस्सा हूं. आर एस वी पी और गिल्टी बाय एसोसियेशन , सिद्धार्थ, शांतनु और पूरी टीम के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूँ."
आर एस वी पी और गिल्टी बाय एसोसियेशन अभिनेत्री के साथ काम को लेकर काफी उत्साहित हैं. रोनी स्क्रूवाला, प्रोड्यूसर, आर एस वी पी का मानना है, " हम इस फिल्म में रशमिका का स्वागत करते हैं और हमें बेहद खुशी है कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी गई है जैसा की हमने प्लान किया था. मुझे लगता है कि दर्शक उनकी पहली फिल्म देखने में खूब मजा आयेगा. इसकी कहानी एक ऐसे युग में स्थापित की गई है जिसने जासूसी की दुनिया के कई पेचीदा घटनाक्रमों को देखा है, और रश्मिका इस कहानी में एक नयापन लायेंगी."
गिल्टी बाय एसोसिएशन की प्रोड्यूसर अमर बुटाला का मानना है, "हमारी पूरी टीम रश्मिका के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित है . उनकी मौजूदगी एक अद्भुत सी एनर्जी का आभास दिलाती है. इस फिल्म के जरिए हम पूरी कोशिश कर रहे है कि लोग एक बार फिर थियेटर का अनुभव कर सकें. उनकी हिंदी डेब्यू को लेकर इतना उत्साह है कि उनके साथ काम करना अच्छा लगता है. ”
मिशन मजनू को परवेज़ शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा ने लिखा है. शांतनु बागची द्वारा निर्देशित इस फिल्में में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना ,शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Pataudi Siblings: बी टाउन के सबसे बिंदास भाई-बहन हैं सारा-इब्राहिम, रक्षा बंधन के ट्रेडिशनल अंदाज से लेकर मालदीव के हॉट वैकेशन की तस्वीरे देखिए तो जरा