अभिनेता विजय वर्मा ने रेड चिलीज और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म डार्लिग्स में नज़र आएंगे. फिल्म की घोषणा कुछद दिन पहले ही हुई है. गली बॉय में ये एक्टर आलिया के साथ नज़र आए थे. उसके बाद ये अभिनेत्री विजय से इतनी प्रभावित हुईं कि वो चाहती थीं कि वह डार्लिग्स का हिस्सा बनें. इसीलिए आलिया ने विजय वर्मा के नाम की सिफारिश भी की थी.
विजय के एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी, "आलिया और विजय ने पहली बार गली बॉय में एक साथ काम किया था और वह उनके प्रदर्शन से इतना प्रभावित हुई कि उन्होंने वास्तव में डार्लिग्स के लिए उनकी सिफारिश की, क्योंकि वह फिल्म का सह-निर्माण कर रही थी और टीम में हर कोई विजय के लिए तुरंत राजी हो गया."
रेड चिलीज द्वारा हाल ही में एक डार्क कॉमेडी के रूप में डार्लिग्स की घोषणा की गई थी और फैंस आलिया भट्ट व विजय वर्मा जैसे दो प्रतिभाशाली सितारों को पहली बार एक जोड़ी के रूप में स्क्रीन पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
विजय 'गली बॉय' में मोईन की भूमिका में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद से एक व्यस्त व्यक्ति रहे हैं, यही वजह है कि उनके पास शी, मिजार्पुर 2, ए सुटेबल बॉय, घोस्ट स्टोरीज, बागी 3 आदि जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ महामारी में भी कई रिलीज थी.
यह भी पढ़ें-