Rashmika Mandanna Total Income: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) ने तगड़ा बिजनेस किया है. 'पुष्पा' की सक्सेस के बाद रश्मिका (Rashmika) का नाम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हो गया है. अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) के साथ रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया है. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी एक्टिंग और काबिलियत के दम पर सिर्फ साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी पहचान बनाई है. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जितनी खूबसूरत और सिजलिंग हैं, उतना ही उनका लाइफस्टाल भी चौंकाने वाला है. 


रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna First Movie) ने 2016 में एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्मों में डेब्यू रश्मिका (Rashmika Kannada Movie) ने कन्नड़ मूवी से किया था. इसके बाद रश्मिका (Rashmika Movie Fees) ने लगातार हिट फिल्में दीं. उसी का नतीजा है कि आज एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मिका (Rashmika Net Worth) की नेट वर्थ करीब 400 मिलियन डॉलर है.  






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका (Rashmika House) बैंग्लोर में एक आलीशान विला की मालकिन भी हैं, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका ने 2020 में हैदराबाद में भी एक नया घर खरीदा है. इतना ही नहीं उन्होंने गोवा में भी घर बनाया है. रश्मिका (Rashmika Lifestyle) के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. रश्मिका ने हाल ही में खुद को 50 लाख की मर्सिडीज बेंज सी क्लास गिफ्ट की है. रिपोर्टस के अनुसार रश्मिका ऑडी क्यू 3, टोयोटा इनोवा और ह्यूनडाई क्रेटा की भी मालकिन हैं. 


ये भी पढ़ें: Bhabi Ji Ghar Par Hai: 'अनीता भाभी' ने सूट-साड़ी छोड़ ब्लू मोनोकनी में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट टोन्ड फिगर, यूं चमकती नजर आईं एक्ट्रेस


रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Lifestyle) को लग्जरी बैग्स का भी खूब शौक है. उनका बैग्स के लिए प्यार जगजाहिर है. हैंडबैग्स के कलेक्शन में रश्मिका के पास मौजूद सभी बैग्स की कीमत 3 से 4 लाख होती है.  बता दें कि जल्द ही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Bollywood Movies) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अलग-अलग फिल्मों में नजर आएंगी.  


ये भी पढ़ें: Shanaya Kapoor Photos: शनाया कपूर अपने स्टाइलिश लुक से देती हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर, हुस्न देख दीवाने हो जाते हैं फैंस