बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण लंबे समय से एक दूसरे के साथ फिल्म में नजर नहीं आए हैं, लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी देखने को नहीं मिली है. हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दीपिका के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की हैं. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


रणवीर ने अपने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में तीन फोटोज शेयर की है. पहली फोटो में वह दीपिका की आंखों में देख रहे हैं. इस फोटो में दीपिका भी रणवीर को हॉट लुक देती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी और तीसरी फोटो में रणवीर दीपिका के साथ उनके कुछ करीबी दोस्त हैं. फोटोज देखकर साफ पता चल रहा है कि रणवीर और दीपिका अपकमिंग फिल्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं.





दीपिका ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया


इस फोटो पर दीपिका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपिका ने लिखा, "टू हैंडसम." इसके साथ ही दीपिका ने लवस्ट्रक इमोजी भी पोस्ट किया. दीपिका की रणवीर की यह फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं, फैंस भी जबरदस्त रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इस जोड़ी को किसी की नजर ना लगे." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "बेहद रोमांटिक जोड़ी." बता दें कि रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करेंगे. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ेंः 


किसी को कॉफी शॉप तो किसी को मॉल में मिला था पहला ऑफर, मज़ेदार है इन सेलेब्स के बॉलीवुड करियर शुरू होने की कहानी


Deepika Padukone Ranbir Kapoor के गाने पर झूमती हुई आईं नज़र, थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल