Ranveer Singh Praises Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आने वाले हैं. वह इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन में लगे रणवीर ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की तारीफ की है. उन्होंने तारीफ में शाहरुख के बॉलीवुड में प्रभाव के बारे में बात की है. शाहरुख खान लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. वह आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. अब वह पठान में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख के साथ रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं.
रणवीर सिंह ने फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान की तारीफ की. उन्होंने कहा- शाहरुख बहुत शानदार इंसान हैं. वह भारतीय एंटरटेनमेंट के पायनियर हैं. इसमें कोई शक नहीं है. वह किसी वजह से किंग हैं. एक दिन मजाक में शाहरुख खान की मौजूदगी में मैं किसी से कह रहा था कि ये खुद कुछ नहीं कहेंगे लेकिन इन्होंने जो मॉल बनवाया है उसमें हम अपनी छोटी दुकान चला रहे हैं.
शाहरुख खान ने सेट किया बैंचमार्करणवीर ने आगे कहा कहा कि शाहरुख खान सच में पायनियर हैं. इन्होंने भारतीय एंटरटेनमेंट को बनाया है. उन्होंने अवॉर्ड शो. लाइव शो, एडवरटाइजिंग, फिल्म प्रमोशन को बनाया है. उन्होंने बैंचमार्क सेट कर गिया है. नियम जो वह डिफाइन करते हैं. रणवीर ने आगे कहा- शाहरुख खान गैंगस्टर हैं. वो बेस्ट हैं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और उनके लिए मेरे दिल में ढेर सारी रिस्पेक्ट है. मैं उनके स्क्रीन पर लौटने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.
आपको बता दें रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं शाहरुख खान की पठान की बात करें तो ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Sarika Financial Crises: एक्ट्रेस सारिका ने किया खुलासा, 'लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गए थे पैसे...'