Vijay Deverakonda Birthday Emotional Note: साउथ राउडी विजय देवरकोंडा  (Vijay Deverakonda) ने सोमवार 9 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. विजय ने अपना 33वां बर्थडे मनाया है. विजय के लिए इस साल का बर्थडे बेहद खास रहा है. एक्टर जल्द ही फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में हैं. जन्मदिन के मौके पर सुबह से ही फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने का सिलसिला जारी कर दिया था. वहीं विजय ने भी फैन्स को खास अंदाज में धन्यवाद करते हुए एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है.


दरअसल, विजय देवरकोंडा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में विजय के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं, फोटो में विजय अपनी मां को प्यार से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ ही विजय ने एक लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट भी लिखा है. एक्टर ने इस अपने इस कैप्शन नोट में लिखा है- मैं जब 15 साल का था तो किसी ने मेरा जन्मदिन मनाना बंद कर दिया था.


Rani Chatterjee Transformation: 3 साल में रानी चटर्जी ने बदला अपना लुक, ट्रांसफोर्मशन जर्नी देख दंग रह जाएंगे आप


एक्टर ने आगे लिखा है- 8 साल  पहले आप मेरे नाम मेरे अस्तित्व को नहीं जानते थे, लेकिन आज आप मुझे विश कर रहे हैं, सपोर्ट कर रहे हैं, मेरे लिए लड़ रहे हैं औऱ बिना शर्त मुझे इतना प्यार कर रहे हैं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं आपको भी ये सब जरूर वापस करूंगा. या यूं कहूं कि जितना प्यार मैं आप लोगों से महसूस कर रहा हूं उतना ही आप मेरी तरफ से भी जरूर महसूस करेंगे.






बता दें कि हाल ही में विजय ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर उस पर बात की थी. उन्होंने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि पहली दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्हें 2 साल घर पर बैठना पड़ा था. उन्हें एक्टिंग में काम मिलना बंद हो गया था. इस दौरान मेरे करियर की चिंता करते हुए परिवार ने भी मुझ रक एक्टिंग छोड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था.


वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा जल्द ही फिल्म लाइगर में नजर आने वाले हैं. एक्टर इन दिनो फिल्म की शूटिंग को लेकर कश्मीर में हैं. फिल्म से विजय के लुक को पहले ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है.


KGF 2 Shocking Incident: यश और संजय दत्त की फिल्म 'केजीएफ 2' देखते समय युवक की हुई मौत