Ranveer Singh Deepika Padukone Love Story: साल 2021 में पॉवर कपल के मामले में हुए एक सर्वे में बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी इंडस्ट्री में टॉप रैंक पर आई है. वजह सबको मालूम है, जहां रणवीर खुल्लम खुल्ला अपनी पत्नि दीपिका से हर वक्त प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. तो वहीं दीपिका भी अपने पति रणवीर सिंह की अच्छाई करने का एक मौका नहीं छोड़तीं. दोनों ही लवबर्ड बिंदास तरीके से जिंदगी जी रहे हैं और यही स्टाइल ऑडिएंस को सबसे ज्यादा अच्छा लगता है. लेकिन क्या आपको पता है दीपिका पादुकोण को इंप्रेस करने के लिए रणवीर सिंह को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. तो चलिए जानते है वो किस्सा-


रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर, 2018 को इटली में शादी की थी. कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले रणवीर-दीपिका की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. रणवीर सिंह दीपिका (Deepika Padukone) को इंप्रेस करने के लिए अलग अलह पैंतरा अपनाते थे,  जिसकी वजह से उन्हें अपने पापा की बहुत डांट खानी पड़ती थी. इस बात का खुलासा खुद रणवीर सिंह ने किया था.






दरअसल लॉकडाउन के दिनों में रणवीर सिंह ने फेमस फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के साथ इंस्टा लाइव पर बातचीत की थी. इस दौरान एक्टर ने अपने और दीपिका से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया था.


जब Amitabh Bachchan ने एक झटके में उतार दिया था Abhishek Bachchan का सुपरस्टार बनने का गुरूर, Kapil Sharma के शो पर खुलासा


इस दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने और दीपिका पादुकोण के शुरुआती दिनों के बारे में बताया था. रणवीर सिंह ने बताया था कि वो दीपिका को इम्प्रेस करने के लिए शुरुआत में रोज फूल लेकर जाते थे. दीपिका को लिली के फूल बहुत पसंद है इसी वजह से वो जब भी दीपिका से मिलते थे तो फूल साथ लेकर ही जाते थे


Anupam Kher ने Kapil Sharma Show शो पर किया था खुलासा, पत्नी Kirron Kher से दूर रहकर क्यों एक्टर को मिलता है सुकुन






रणवीर ने खुलासा किया था कि वो फूलों में इतना पैसा खर्चा करते थे कि पापा से डांट भी पड़ने लगी थी. रणवीर के पापा उन्हें याद दिलाते थे कि उन्होंने काफी पैसा फूलों में बर्बाद कर दिया है. इसके जवाब में एक बार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कहा था कि, ‘पापा आप चिंता मत करो, लक्ष्मी के अवतार में छप्पर फाड़ के आएंगे. लेकिन रणवीर ने ये भी बताया था कि उन्हें हमेशा लगता था कि दीपिका उनकी लीग से हटके हैं.






वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म ’83’ में साथ दिखाई देने वाले हैं. ये फिल्म पूरे देश में 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी. रणवीर फिल्म में कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जबकि दीपिका उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी. रणवीर फिलहाल ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) है.