फिल्मों में खलनायक की भूमिका करने वाले रंजीत का कहना है कि उन्हें उनकी पहली ही फिल्म की रिलीज के बाद घर से निकाल दिया गया था क्योंकि परिवारवालों को उनका काम पसंद नहीं आया था. रंजीत ने यह खुलासा ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान किया.


रंजीत गुलशन ग्रोवर और अभिनेत्री बिंदू के साथ इस शो पर आए थे. इस एपिसोड के प्रोमो में रंजीत इस किस्से का जिक्र करते हैं. रंजीत बताते हैं कि उनकी पहली फिल्म ‘शर्मीली’ रिलीज हुई तो उनके परिवारवालों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था. वह कहते हैं, “जब ‘शर्मीली’ पिक्चर आई तो मुझे घर से निकाल दिया गया ” जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों हुआ तो उन्होंने कहा, “उस फिल्म में मैंने राखी के बाल-वाल खींचे थे, उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की थी.”






रंजीत ने कहा, “वे बोले ये कोई काम है, कोई मेजर, ऑफिस, एयर फोर्स ऑफिसर या डॉक्टर का रोल करो. बाप की नाक कटवा दी. अपना कौन सा मुंह लेकर जाएगा अमृतसर में. ”


अपने पांच दशक के करियर में रंजीत ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है. हालांकि उन्होंने टेलीविजन शो ‘ऐसा देश है मेरा’ में एक पॉजिटिव रोल भी किया था.  रंजीत जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू भी करने वाले हैं. वह एक कॉमेडी शो ‘बेचारे’ में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें:


लाल रंग 'सुहाग' का: लाल रंग की साड़ी में सजी दुल्हन से कम नहीं लगती Rekha, देखें और किसने किया ऐसे सितम