बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी जिन्होंने अपनी अदाओं से 25 साल तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया. हाल ही में रानी ने इंडस्ट्री में आने वाली नई युवतियों को अपने करियर बनाने को लेकर सलाह दी है. एक्ट्रेस रानी ने फिल्म मर्दानी से लेकर नो वन किल्ड जेसिका में अपने अभिनय से लोगों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है. रानी मुखर्जी ने भी अपने फिल्मी करियर में कई बार रिजेक्शन को झेला है और कड़े परिश्रम से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. हाल ही में रानी ने एक इंटरव्यू में नई हिरोइन को फिल्मी करियर को बनाने के लिए सलाह दी है.





रानी फिल्म इंडस्ट्री में नई युवतियों को लेकर कहा कि, ‘फिल्म इंडस्ट्री में काम करना आपके सोचने से भी कई ज्यादा मुश्किल है. फिल्मी दुनिया में जैसा दिखाई देता है वैसा कुछ भी नहीं है. अकसर परिस्थिति आपको सोचने से कई ज्यादा अलग होती है. एक बार काम करने और स्टार बन जाने के बाद आपसे कई सारी उम्मीदें लगा ली जाती हैं. हर समय आपको और अच्छा करके दिखाना पड़ता है. इतना ही नहीं, न जाने कितने अलग माहौल और परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.’





रानी आगे कहती हैं कि, ‘चकाचौंध दुनिया में बहुत अलग माहौल है. इस दुनिया में आपको हर समय अपना कदम सोच समझ कर रखना पड़ता है. हर परिस्थितियों के दो पहलू होते हैं, ठीक वैसे ही इस इंडस्ट्री में भी है. ये हर समय आपके लिए चैलेंजिंग रहता है. अगर सच में आप मेहनती है तो ही इस इंडस्ट्री में आगे जा सकते हैं. हर रास्ते पर आपकी सोच सही होनी चाहिए. तो ही आप इस फील्ड में आइये.’