लंबा इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अवे​टेड व इस साल की सबसे बड़ी शादी पूरी हुई. जी हां, कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर अपनी लेडीलव आलिया भट्ट को दुल्हनिया बना चुके हैं. इसके बाद से ही कपल की तस्वीरों व वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस कपल के अलावा भी अगर कोई लाइमलाइम में रहा तो वह थी दुल्हे की बहनें, जिन्होंने अपने चकाचौंध भरे आउटफिट से सभी का ध्यान खींचा.


यूं तो शादी में पहुंचे सभी मेहमानों ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहना, लेकिन कपूर खान की बेटियों ने सारी लाइमलाइट लूट ली. इनमें रिद्धिमा कपूर साहनी और करीना कपूर का नाम शामिल है. सबसे पहले बात करते हैं रिद्धिमा की तो उन्होंने मेहंदी फंक्शन के दिन सिल्वर रंग की सीक्विन साड़ी पहनी थी. इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. अपने लुक को तो उन्होंने मिनिमल रखा था. हालांकि उनकी साड़ी की कीमत आपके होश उड़ा देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी साड़ी की कीमत 1 लाख 55 हजार बताई जा रही है. यह साड़ी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई थी. 






भाई की शादी में करीना भी कैसे पीछे रह सकती थीं
फैशन की बात आती है तो बेबी सबसे आगे रहती हैं. रणबीर-आलिया की मेहंदी समारोह के लिए करीना कपूर खान ने मनीष मल्होत्रा ​​​​का बेबी-ब्लू कलर का लहंगा चुना था. उन्होंने डायमंड नेकपीस और मैचिंग स्टड इयररिंग्स के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा था. जहां हमें उनका स्टाइल पसंद आया, वहीं उनके लहंगे की कीमत ने हमें चौंका दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 5 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही हैं.









दूसरी ओर, करिश्मा कपूर ने पुनीत बलाना के लेबल से पीले रंग की अनारकली को चुना था. उन्होंने अपने लुक को मांग टीका और झुमके से एक्सेसराइज किया था. डिजाइनर की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके आउटफिट की कीमत 65,000 रुपए बताई गई है.


यह भी पढ़ें- फैमिली फोटो लेने के लिए करीना को करना पड़ता है खूब जतन, कभी तैमूर को संभालती हैं तो कभी सैफ को...


रणबीर आलिया की यह तस्वीर नीतू और ऋषि कपूर की शादी की दिला रही है याद