बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पिता ऋषि कपूर द्वारा साल 1999 में निर्देशित फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ का एक पुराना म्यूजिक लॉन्च वीडियो सुबह से ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो क्लिप ने फिर से इंटरनेट पर अपनी जगह बना ली है. इस पुराने वीडियो में रणबीर कपूर अपनी किशोरावस्था में अपने पिता ऋषि कपूर और चाचा रणधीर कपूर और राजीव कपूर के साथ मंच पर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो क्लिप में रणबीर काफी यंग दिखाई दे रहे हैं. उस समय रणबीर केवल 16 से 17 साल की उम्र के होंगे. आपको बता दें, इस फिल्म से ऋषि कपूर ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था.






 


इस वीडियो में ऐश्वर्या राय की कुछ झलकियां भी देखने को मिल रही हैं, जो फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में अक्षय खन्ना के साथ लीड रोल में दिखाई दी थीं. वीडियो में ऐश्वर्या को अपने फैन्स के लिए ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है. व्हाइट स्ट्रैपी एथनिक सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह इवेंट में इंटरव्यू भी दे रही हैं. इस ट्रेंडिंग वीडियो में रणबीर और ऐश्वर्या को अलग-अलग फ्रेम में देखा जा रहा है. सालों बाद दोनों ने साल 2016 में आई करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखे थे.


फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ की बात करें तो यह फिल्म 22 जनवरी 1999 को रिलीज हुई थी. यह एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे ऋषि कपूर ने अपने करियर में निर्देशित किया था. रणबीर कपूर की बात करें तो 1999 की फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने 2005 की फिल्म ब्लैक में संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था. रणबीर ने सोनम कपूर के साथ भंसाली की 2007 की फिल्म सांवरिया में अभिनय की शुरुआत की. रणबीर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में देखा गया था, जो 2018 में रिलीज हुई थी.