रणबीर-आलिया की शादी के बाद कपूर खानदान और भट्ट खानदान एक हंसता खेलता परिवार बन गया है. ऐसे में इन दोनों परिवारों में कोई भी खुशी का दिन हो और यह जश्न न बनाए तो ऐसा कैसे हो सकता है. आज आलिया भट्ट के माता पिता की वेडिंग एनिवर्सरी है यानी नीतू कपूर के समधी समधन आज ही शादी के बंधन में सालों पहले बंधे थे. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने समधी और समधन को शादी की सालगिरह पर मुबारकबाद देते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है, जिसके साथ उन्होंने उनकी प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है.

 

नीतू कपूर ने लिखा कि- हैप्पी एनिवर्सरी समधी जी और समधन जी, लव और हग. इसी के साथ नीतू कपूर ने प्यार भरे इमोजी भी शेयर किए. बेटे रणबीर के सास ससुर पर नीतू कपूर का यह बरसता प्यार देख फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. बता दें रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल को वास्तु में साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए एक दूसरे से शादी रचाई थी.



इस जोड़ी के साथ-साथ यह मिलन इनके परिवार का भी हुआ है. नीतू कपूर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें सोनी राजदान ग्रे कलर की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तो वहीं महेश भट्ट ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. यह प्यारा सा कपल अपने घर में पोज देता दिख रहा है. नीतू कपूर के छोटे-छोटे जेस्चर आलिया भट्ट को उनके और करीब ला रहे हैं. जहां पहले नीतू कपूर ने अपने घर की सभी जिम्मेदारी अपनी बहुरानी को सौंप दी है, तो वहीं नीतू कपूर ने आलिया के माता पिता को विश कर अपनी बहुरानी को भी खुश कर दिया है.