Ranbir Kapoor Teases Alia Bhatt About Their Linkup: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुकी है. फिल्ममेकर आयान मुखर्जी (Filmmaker Ayan Mukerji) ने दिल्ली में स्टारकास्ट की मौजूदगी में मोशन पोस्टर से पर्दा हटाया और इसके साथ ही फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया. रिलीज होते ही ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर (Brahmastra Motion Poster) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने मोशन पोस्टर लॉन्च इवेंट के दौरान बात करते हुए बताया कि आखिर इस फिल्म को बनाने में इतना समय कैसे लग गया? मालूम हो पहली बार अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji Movie Brahmastra) की फिल्म ब्रह्मास्त्र में रीयल लाइफ कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म के मोशन पोस्टर लॉन्च के दौरान दोनों के बीच काफी क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली.


इस इवेंट में जैसे ही मौका मिला रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी लेडी लव आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  को तंग करने में लग जाते. जैसे ही रणबीर के हाथ माइक आया, उन्होंने आलिया से पूछा- आपकी जिंदगी में ये R फैक्टर क्या है? लोग आपसे यही सवाल पूछते हैं आप जहां भी जाती हैं. दुनिया को बता दो आज. आलिया भट्ट इस बात को सुनते ही शर्मा जाती हैं और बड़ी ही चलाकी से जवाब भी देती हैं. उसके बाद आलिया भी रणबीर को यूं ही नहीं छोड़ देती बल्कि वो भी लगे हाथ A का मतलब पूछ ही लेती है.






ये भी पढ़ें: डच सिंगर गा रही हैं Harrdy Sandhu का Bijlee Bijlee गाना, आवाज़ पर फिदा हुए लोग, देखें वायरल वीडियो


एक दौर ऐसा भी था जब हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल हुआ करता था कब होगी सलमान खान (Salman Khan) की शादी? अब यही सवाल फैंस रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Wedding) से भी पूछते हैं. दरअसल इस कपल की शादी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार खबरें आ रही हैं. लेकिन हर बार यही सुनने को मिलता है कि इनकी शादी की डेट आगे खिसक गई. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अब ये कपल 2022 की शुरुआत में शादी करने की प्लानिंग कर रहा है. रणबीर मुंबई में अपना नया घर भी बनवा रहे हैं और खबरें ये भी आ रही हैं कि शादी के बाद आलिया और रणबीर (Alia And Ranbir House) इसी घर में रहने वाले हैं.






ये भी पढ़ें: Shanaya Kapoor Covid Positive: अभिनेता Sanjay Kapoor की पत्नी Maheep Kapoor के बाद बेटी शनाया कपूर भी हुईं कोविड पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Wedding) जब साथ हों और उनकी शादी को लेकर कोई सवाल ना हो ये तो हो ही नहीं सकता है. रणबीर कपूर से एक फैन ने ब्रह्मास्त्र के पोस्टर लॉन्च के दौरान सवाल करते हुए कहा- आप आलिया भट्ट या फिर किसी और से कब शादी करने वाले हैं? रणबीर कपूर ने बड़े ही प्यार से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- इस साल और पिछले साल कई लोगों ने शादी की है और कर रहे हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इस बात से हमें खुश होना चाहिए. रणबीर कपूर इसके बाद खुद आलिया से पूछ लेते हैं- हमारी शादी कब होगी. आलिया इस पर शर्माते हुए जवाब देती हैं- ये मुझसे क्यों पूछ रहे हो तुम. इस पर रणबीर और आलिया के खास दोस्त और ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) जवाब देते हुए कहते हैं- आज के लिए एक ही डेट काफी है.


ये भी पढ़ें: Deepika Padukone से सबसे ज्यादा डरते हैं पति Ranveer Singh, एक्ट्रेस ने खोला राज