बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडीज अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए आज मुंबई से अयोध्या रवाना हो चुके हैं. ये तीनों कलाकर वहां कल यानी शुक्रवार से फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर स्थित रामलला के सामने 'रामसेतु' का मुहूर्त होगा. फिल्म के मुहूर्त के साथ एक विशेष पूजा होगी.

इस विशेष पूजा के लिए पंडित और कर्मकांडी ब्राह्मण राज जन्मभूमि परिसर में पहले ही पहुंच चुके हैं. कल होने वाली ये पूजा और अनुष्ठान लगभग 10 मिनट तक होगी. इस पूजा के बाद अक्षय कुमार अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय और ट्रस्टी अनिल मिश्र से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात ट्रस्ट के सदस्य और अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के आवास पर होगी.

रामलला के करेंगे दर्शन-पूजा

ये मुलाकात लगभग 15 मिनट की होगी. इस दौरान ये सभी लोग राम मंदिर निर्माण और रामजन्मभूमि परिसर में होने वाले अन्य निर्माण पर चर्चा भी करेंगे. वहीं, अक्षय कुमार, नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडीज रामजन्मभूमि परिसर जाकर रामलला के दर्शन करेंगे और राम मंदिर निर्माण स्थल पर जाकर जानकारी लेंगे.

यहां देखिए अयोध्या जाने से पहले अक्षय कुमार की पोस्ट-

यूपी सीएम से करेंगे मुलाकात

इसके अलावा ये तीनों सेलेब्स राम की पैड़ी पर भी जाएंगे और शूटिंग की लोकेशन भी देखेंगे. इससे पहले अक्षय कुमार समेत ये दोनों एक्ट्रेस शाम पांच बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे. संभावना है कि योगी आदित्यनाथ और इन सेलेब्स के बीच उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.

यहां देखिए फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए टीम-

मुंबई में शूट होगा 80 प्रतिशत हिस्सा

फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा  ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कई जगहों में होने वाली है. साथ ही फिल्म का लगभग 80% हिस्सा मुंबई में ही शूट किया जाएगा. अक्षय के रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार अक्षय सभी को बिल्कुल नए रोल में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुशरत भरुचा भी बहुत ही अहम किरदार में नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें-

Akshay Kumar अयोध्या रवाना हुए, जैकलीन और नुसरत भी आईं नज़र, कल रामलला के दर्शन के बाद शुरु होगी Ramsetu की शूटिंग

Chehre Trailer: ट्रेलर रिलीज के साथ ही सस्पेंस खत्म, 'चेहरे' फिल्म में नज़र आएंगी Rhea Chakraborty