साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रामचरण अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. जैसे रामचरण का फिल्म में अच्छा लक देखने को मिलता है, वैसे ही उनके घर का माहौल भी खुशनुमा रहता है. रामचरण की पत्नी उपासना कमिनेनी अपनी सास से बेशुमार प्यार करती हैं. अपनी सास को मां की तरह प्यार करती उपासना कि यह वीडियो इस बात का सबूत है. आपने अक्सर सास बहू के लड़ाई झगड़े के किस्से सुने होंगे लेकिन इस सास और बहू का रिश्ता कुछ ऐसा है कि मां और बेटी का रिश्ता भी क्या होगा. यह सास और बहू मां बेटी जैसा बॉन्ड शेयर करती हैं.

 

उपासना कमिनेनी ने उनके जन्मदिन पर एक खूबसूरत वीडियो का कोलाज बनाकर अपने परिवार की खुशनुमा तस्वीरों को शेयर किया था. साथ ही अपनी सास के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा था. इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन में लिखा - जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां अथामा.. आप हमारी जिंदगी और हमारी शादीशुदा जिंदगी की नीव हैं. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया जो आपने रामचरण को मुझसे शेयर किया. मैं आपको ढेर सारा प्यार करती हूं.

 





 

इस खूबसूरत वीडियो में सास बहू की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. कभी उपासना मां का पल्लू संभालती नजर आ रही हैं, तो कभी मां के साथ पूजा करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उपासना और रामचरण की मां को ट्विनिंग करता भी देखा जा सकता है.

 

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस लगातार लाइक्स और कमेंट की बौछार तो कर ही रहे हैं. साथ ही साथ इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. उपासना की शेयर की गई इस वीडियो में फैंस कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि- सास हो तो ऐसी.. तो वहीं अन्य यूजर  कमेंट करते हुए लिखते हैं कि- उपासना ने रामचरण को की मां को अपनी मां समझ लिया है. ये जोड़ी सुपरहिट है.