बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. 'बिग बॉस 14' फेम राखी सावंत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राखी कोविड वैक्सीन लगवाती नजर आ रही हैं. वैक्सीन लगवाने के दौरान वह गाना गाती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने में काफी फनी लग रहा है. राखी ने एक बार फिर से अपने फैंस को खुश होने की वजह दे दी है. 


वीडियो में राखी गाना गाते हुए कोविड वैक्सीन लगवा रही हैं. उन्होंने हाल ही में यह अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वैक्सीन लगवाते हुए वह काफी डर हुई हैं. डर को बाहर निकालने के साथ साथ वह अपने नए गाने को भी प्रमोट कर रही हैं. राखी वीडियो में कहती हैं, "मेरे आने वाले सॉन्ग का नाम है तेरे ड्रीम में मेरी एंट्री." वीडियो में राखी कहती हैं कि उन्हें डर तो नहीं लगेगा? क्या वह अपना आने वाला गाना गा सकती हैं? सोशल मीडिया पर राखी का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.






फैंस को पसंद आ रहा वीडियो


राखी के फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कहा, "राखी हमेशा हमें खुश होने की वजह देती हैं." एक और यूजर ने लिखा, "आपका नया गाना भी शानदार है." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है." 


ये भी पढ़ेंः-


फैमिली लाइफ से परेशान थी Sunil Dutt की हीरोइन, बेहद दर्दनाक थी अंतिम समय की कहानी


70-80 के दौर की इस पॉपुलर एक्ट्रेस की बेटी ने उनकी आंखों के सामने तोड़ दिया था दम, आज तक नहीं भुला पाई हैं वो सदमा!