पुष्पा (Pushpa) का क्रेज दर्शकों के दिलों से तो बाद में उतरेगा, लेकिन पहले कोई यहां तो देखें, देखिए ना बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के दिलों से पुष्पा का खुमार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. हाल ही में बॉलीवुड और टीवी का जाना माना नाम राखी सावंत (Rakhi Sawant) का धमाकेदार डांस सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. पति के दिए धोखे और टूटे रिश्ते के गम में डूबी राखी सावंत अपनी नई वीडियो में अपने दोस्त राजीव किंची को बलम सामी बता रहीं हैं. जी हां रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को तगड़ी टक्कर देते हुए राखी सावंत सामी सामी पर ठुमके लगाते हुए राजीव किंची को अपना डांसिंग पार्टनर बना चुकी हैं.

 

बता दें राखी सावंत का यह वीडियो अफसाना खान की शादी का है. और इस शादी में मलंग होकर नाचती राखी सावंत का ये अवतार भी कातिलाना है. बीते दिनों राखी सावंत की तलाक की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था. बिग बॉस के घर से निकलते ही राखी ने पति रितेश से तलाक ले लिया. ऐसे में फैंस ने राखी की शादी को पब्लिसिटी स्टंट बताया था. 

 





 

बता दें टूटी शादी को लेकर उदास बैठी राखी के दिल में फिर एक बार दुल्हन बनने की आस जाग उठी. अफसाना की कलीरे वाली रस्म में राखी को फिर एक्साइटेड देखा गया. वही बात करें संत पुष्पा की तो पुष्पा के डायलॉग से लेकर पुष्पा का हर गाना सोशल मीडिया पर काफी हिट हुआ है. पुष्पा के जरिए रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है. आए दिन कोई ना कोई एक्ट्रेस सामी सामी पर डांस कर रश्मिका को चैलेंज करती नजर आती है. ऐसे में फिर एक बार टीवी की कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत ने इस गाने पर अपनी धाकड़ परफॉर्मेंस दी है.