बॉलीवुड की फेमस और सबसे फिट मानी जाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति ने अपनी वाइफ के लिए वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ हटकर प्लान तैयार किया है. इस कपल ने एक वीडियो शूट किया है जिसमें ये एक दूसरे के सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं. इस वीडियो के कुछ हिस्से शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किए है.


राज कुंद्रा ने किया बेडरूम सीक्रेट का खुलासा
इन्हीं वीडियोज में से एक वीडियो में राज कुंद्रा अपने बेडरूम सीक्रेट का खुलासा करते दिख रहे हैं. राज ऐसा कुछ करने जा रहे हैं जो शिल्पा ने बिल्कुल नहीं सोचा था और इसके बाद वो काफी शॉक में दिखाई दे रही है. वीडियो की शुरुआत में राज से सवाल पूछा जाता है कि शिल्पा का फेवरेट जेनरे कौन सा है. राज इसका जवाब नहीं दे पाते हैं और शिल्पा इस पर चिल्लाती दिखाई देती हैं. इसके बाद राज जवाब देते हैं कि फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे. राज के इस जवाब पर शिल्पा चौंक जाती है. लेकिन तभी राज कहते हैं कि सॉरी, ये तो हमारा बेडरूम सीक्रेट है.





शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने लिखा कि ऐसे किसी को ढूंढो जो तुम्हें एक ही वक्त पर गुस्सा भी दिला सके और हंसा भी सके. बिल्कुल राज कुंद्रा के जैसे.


शिल्पा ने एक और फनी वीडियो किया शेयर

इसके बाद शिल्पा ने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा राजमा, छोले खाने के बाद राज कुंद्रा की हालत का मजाक बनाते दिख रही हैं. दरअसल राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल के दो बच्चे हैं. जिनमें बेटा विआन राज कुंद्रा और बेटी शमीशा शेट्टी कुंद्रा है.
ये भी पढ़ें-

'अर्जुन रेड्डी' से मिलकर ऐसे सातवें आसमान पर पहुंचीं सारा अली खान, देखिए खास तस्वीर


कंगना रनौत ने दादा-दादी को दी 61वीं मैरिज एनिवर्सरी की बधाई, बहन रंगोली ने भी किया विश