Movies To Watch: वीकेंड हैं लेकिन बारिश की वजह से कहीं बाहर नहीं जा सकते. ऐसे में घर बैठे बैठे क्या करें...अगर आप ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो आपके वीकेंड को शानदार बनाने का एक आइडिया हमारे पास है. नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम पर इस हफ्ते कई फिल्मों और वेबसीरीज ने दस्तक दी है. आप चाय और पकौड़ों के साथ इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं और बना सकते हैं अपने वीकेंड को शानदार. चलिए बताते हैं आप किन किन फिल्मों को देख सकते हैं और इस ओटीटी पर किन फिल्मों ने दी है दस्तक. 

14 Phere कृति खरबंदा और विक्रांत मैस्सी की 14 फेरे शुक्रवार को रिलीज हो गई है. अगर हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ वेडिंग ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो 14 फेरे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. फिल्म ज़ी 5 पर रिलीज हुई. यूं तो 7 फेरे होते हैं लेकिन इसमें 14 फेरे लिहाजा शादी से जुड़ी हर चीज़ यहां पर दुगनी मिलने वाली है. 

Feels Like Ishqये लव ड्रामा मूवी भी 23 जुलाई यानि कि शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फील्स लाइक इश्क में सात अलग अलग कहानियां हैं जो आपका मनोरंजन करेंगी और प्यार के अलग अलग आयाम दिखाएंगीं. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है.

Shuruaat Ka Twistराजू हिरानी, राज कुमार गुप्ता और अमित मसुकर द्वारा निर्देशित ये कहानी आपके दिलों को छू जाएगी. इस वीकेंड वूट सेलेक्स पर रिलीद होने वाली इस फिल्म का मजा भी लिया जा सकता है.  

SARPATTA PARAMBARAIपिछले हफ्ते तूफान देख चुके हैं और फिर से किसी स्पोर्ट्स ड्रामा की तलाश है तो SARPATTA PARAMBARAI आपके लिए ट्रीट से कम नहीं होगी. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई ये फिल्म भी खूब सुर्खियों में है. जिसे देखकर आप शानदार वीकेंड को और भी शानदार बना सकते हैं. 

Hungama 2 23 जुलाई को परेश रावल, शिल्पा शेट्टी मीज़ान जाफरी स्टारर हंगामा 2 भी रिलीज कर दी गई है. फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही थी. ये एक कॉमेडी फिल्म है और अगर आप हंसना चाहते हैं पेट पकड़कर तो प्रियदर्शन की इस फिल्म से बेहतर और क्या होगा. फिल्म का ट्रेलर और गाने सब कुछ फैंस को काफी पसंद आया है. डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म को देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Hungama 2 Review: पारिवारिक अंदाज की साफ-सुथरी कॉमेडी, प्रियदर्शन के फैन्स करेंगे पसंद