Rocketry The Nambi Effect releasing On OTT Platform: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन बीते काफी दिनों से खबरों के बाजार में छाए हुए हैं. आर माधवन (R Madhavan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry The Nambi Effect) को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. सिनेमाघरों में आर माधवन की फिल्म ने खूब धमाल मचा दिया है. यूं तो इस महीने सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' की बात ही कुछ और है. अब रिलीज के 25 दिन बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर छाने के लिए तैयार है. हाल ही में आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. सबसे पहले तो उन्होंने अपने दर्शकों को ढेर सारा धन्यवाद कहा, साथ ही उन्हें एक नई खुशखबरी दे डाली और इस खुशखबरी के साथ और आर माधवन ने अपने दर्शकों के साथ एक गेम भी खेला है.


दरअसल इस वीडियो में आर माधवन ने दर्शकों को यह तो बता दिया है कि उनकी फिल्म का ओरिजिनल हिंदी वर्जन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रहा है, लेकिन लोगों को कंफ्यूज करने के लिए आर माधवन ने उनके सामने एक क्विज गेम खेला है. जहां पर उन्होंने कहा है कि- मेरे बताने से पहले आप मुझे बताइए कि आप 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट'  के ओरिजिनल हिंदी वर्जन को किस प्लेटफार्म पर देखना पसंद करेंगे. क्या आप गैस कर सकते हैं कि ये फिल्म किसपर रिलीज की जाएगी.






आर माधवन के इस सवाल का जवाब देते हुए उनके चाहने वालों ने कमेंट सेक्शन में अलग-अलग प्लेटफार्म के नाम शेयर किए हैं. किसी ने नेटफ्लिक्स लिखा है तो किसी ने अमेजॉन प्राइम अब देखने वाली बात होगी कि आर माधवन की यह फिल्म कहां रिलीज होने जा रही है.  बता दें इस फिल्म ले सिनेमाई पर्दे पर खूब धमाल मचाया है. यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बनाई गई है.


शोले के गब्बर सिंह बनकर अमर हो गए Amjad Khan लेकिन एक एक्सीडेंट के बाद ऐसा बढ़ा वजन कि हो गई मौत!


Shamita Shetty-Raqesh Bapat Breakup : एक साल भी नहीं चला शमिता शेट्टी और राकेश बापट का रिश्ता, एक्ट्रेस ने अनाउंस किया ब्रेकअप