Rashmika Mandanna Biography: रातों-रात नेशनल क्रश का टैग पाने वाली साउथ सिनेमा की मेगा सुपर स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पुष्पा की मैसिव सक्सेस के बाद पुष्पा की श्रीवल्ली की लॉटरी लग चुकी है. साउथ सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अब रश्मिका मंदाना के ही चर्चे हैं. एक्ट्रेस जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ फिल्म मिशन मजनू (Mishan Majnu) में नजर आएंगी. 17 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली रश्मिका पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं. जी हां एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई के मामले में भी वह बॉलीवुड की कई बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ चुकी है. इस रिपोर्ट में पढ़िए पुष्पा की श्रीवल्ली कितनी पढ़ी लिखी हैं (Rashmika Mandanna Education).

 

कर्नाटका में जन्मी रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 में हुआ था. रश्मिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई कुर्ग पब्लिक स्कूल से की थी. तो वहीं एक्ट्रेस ने एमएस रमैया कॉलेज से साइकोलॉजी और जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. रश्मिका को ट्रैवलिंग और जिमिंग का खूब शौक है. खुद को फिट रखने के लिए एक्ट्रेस जिम में जमकर वर्क आउट करती नजर आती हैं. रश्मिका शुरू से ही अपने माता-पिता की लाडली बेटी रही हैं, लेकिन अपने काम के जुनून के आगे रश्मिका किसी की नहीं सुनती. अपने और अपने काम के बीच किसी की भी दखलअंदाजी रश्मिका को बर्दाश्त नहीं.

 


 

रश्मिका ने 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर का सफर शुरू किया था. एक फिल्म से सताई रश्मिका कब साउथ सिनेमा से बॉलीवुड की सुपरस्टार बन गई इसका अंदाजा तो उन्हें खुद भी नहीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रश्मिका के 29 मिलीयन फॉलोअर्स है. फैंस उनकी क्यूट तस्वीरों की एक झलक देखने के लिए बेकरार बैठे रहते हैं. अपनी डिंपल वाली स्माइल और अपने खुशमिजाज अंदाज के चलते रश्मिका करोड़ो लोगों का दिल चुरा चुकी हैं.

 

पेंट पुष्पा की सक्सेस के बाद से ही रश्मिका के पास सुपरहिट फिल्मों की लाइन लग गई है एक से बड़ा एक बड़े एक डायरेक्टर पुष्पा की शिवली के साथ काम करना चाहते हैं और जल्दी आतिश बॉलीवुड में अपने डैडी से डेब्यू से सब की सब का दिल भी जीती नजर आएंगी.