टीवी की पार्वती यानी पूजा बनर्जी अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं जब बात आती है होली के रंग और गुलाल की तो पूजा के सिजलिंग लुक में चार चांद लग जाता है. अब होली के जश्न की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में पूजा को इसकी मस्ती में डूबे हुए सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. हर तरफ एक्ट्रेस के इस लुक की खूब चर्चा हो रही है. अपनी जो तस्वीर पूजा बनर्जी ने शेयर की हैं, उसमें सफेद रंग के लहंगा-चोली में एक्ट्रेस कहर बरपाती हुई दिखाई दे रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए पूजा ने डीप नेक ब्लाउज के संग चोकर कैरी किया है.


वहीं इस लुक में जान डालने के लिए कमर में पूजा सिल्वर तगड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. पूजा ने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की है. दूसरी फोटो में पूजा हाथ में बड़ा सा ठंडाई का गिलास लिए हुए नजर आ रही हैं और मुस्कुराते हुए कैमरा की तरफ पोज दे रही हैं. पूजा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार की बरसात करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके ग्लैमरस अंदाज की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें होली के मौके पर पूजा बनर्जी अपना एक नया म्यूजिक वीडियो लेकर आने वाली हैं.






पूजा इस नए वीडियो में अपने पति कुणाल वर्मा के संग होली की मस्ती में सराबोर होती हुई नजर आएंगी. पूजा ने इससे पहले गाने का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा था- 'आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज, होलिया में उड़े रे गुलाला'. इस नए गाने का टीजर कल रिलीज होगा. बता दें देवों के देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. ऐसे में उनके फैंस उन्हें पूजा के नाम से कम और पार्वती के नाम से ज्यादा पुकारते हैं.






ये भी पढ़ें:- शाहरुख खान की 'पठान' के सलमान खान ने देखे कुछ सीन्स, फोन करके दिया ये रिएक्शन


ये भी पढ़ें:- आंखों में भरी नींद फिर भी चेहरे पर मुस्कान, कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग शेयर की रोमांटिक फोटोज