प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने दिसंबर 2018 में शादी की थी. हालांकि ये प्रियंका की मां के साथ निक की पहली मुलाकात कैसी रही थी. इसका खुलासा अब जाकर हुआ है. हाल में प्रियंका चोपड़ा की किताब ‘Unfinished’ रिलीज हुई है. इस किताब में प्रियंका ने अपने जीवन की कहानी कही है. इसी किताब में प्रियंका ने निक की उनकी मां मधु चोपड़ा के साथ पहली मुलाकात के बारे में विस्तार से लिखा है.

इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोलते हुए भी प्रियंका ने इस मुलाकात का जिक्र किया था. प्रियंका ने बताया था कि यह मुलाकात रात के एक बजे हुई थी. प्रियंका ने कहा, 'मेरी मां बहुत हैरान थीं! रात के 1 बज रहे थे, उन्होंने नाइटी पहन रखी थी और यह मेरे लिए भी अजीब था. आप किसी लड़के को घर लाते हैं जो पूरी तरह अजनबी होता है.' प्रियंक का कहना है कि उनकी मां चौंककर उठ गई थीं.

प्रियंका कहती हैं, 'वह (मां) उठीं और उन्होंने कहा- 1 सेंकंड, इसके बाद वह फौरन बाथरूम में गईं और लिपस्टिक लगाने लगी. उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि तुमने मुझे बताया क्यों नहीं था? मैं बाहर नहीं आने वाली हूं.’ इसके बाद मैंने कहा, ‘अगर आपको बाहर ही नहीं आना है तो लिपस्टिक क्यों लगा रही हो?'

यह भी पढ़ें:

Priyanka Chopra ने कहा- शुरुआत में Nick Jonas को मैंने गंभीरता से नहीं लिया