22 जनवरी को प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और राजकुमार राव(Rajkumar Rao) स्टारर द व्हाइट टाइगर)The White Tiger) रिलीज होने वाली है लेकिन रिलीज़ होने से पहले एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म के शानदार ऑरिजिनल सॉन्ग साउंडट्रैक जंगल मंत्रा को शेयर किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये रैप सॉन्ग है जिसमें काफी दमदार म्यूज़िक है.
ये गाना डिवाइन नाम के सिंगर परफॉर्म किया है. डिवाइन एक मुंबई के रहने वाले रैपर हैं जिनके ऊपर काफी हद रणवीर सिंह स्टारर गली बॉय की कहानी आधारित है. इससे पहले उन्होंने सैफ अली खान की sacred games का ऑरिजिनल गाना भी दिया है.
22 जनवरी को रिलीज़ होगी फिल्म
द व्हाइट टाइगर 22 जनवरी को रिलीज़ होगी. जिसमें प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव दिखेंगे. इसका ट्रेलर पिछले महीने ही रिलीज़ किया गया है. जिसमें एक शख्स की सफलता की कहानी है. जो देखते देखते बड़ा बिजनेसमैन बन जाता है. फिल्म का निर्देशन किया है रमिन बहरानी ने. अब ये फिल्म पूरी तरह से बनकर तैयार है. और 22 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ भी हो जाएगी.
फिल्म रिलीज़ से पहले पति निक ने की तारीफ
वहीं फिल्म अभी रिलीज़ होनी बाकी है लेकिन उससे पहले ही पति निक जोनास ने फिल्म और प्रिंयंका को लेकर बात कही है. उन्होंने प्रियंका के काम की काफी तारीफ की है. सिर्फ निक ने ही नहीं बल्कि उनके सास ससुर को भी बहू की ये फिल्म काफी पसंद आई है.
उपन्यास पर आधारित है फिल्म
प्रियंका की ये फिल्म द व्हाइट टाइगर एक नोवे पर आधारित है. जिसे अरविंद अडिगा ने लिखा था. लोगों को ये किताब बेहद पसंद आई. लिहाज़ा इस पर फिल्म बनाने का फैसला किया गया. फिल्म में राजकुमार प्रियंका के पति की भूमिका में होंगे. इसमें आदर्श गौरव भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे, फिल्म काफी समय से चर्चाओं में है इसकी कहानी और कास्ट दोनों ही खास है. इसीलिए ये फिल्म काफी दमदार लग रही हैं. लोगों को इसका ट्रेलर भी काफी पसंद आया था.