Priyanka Chopra Wished Birthday For Her Nani: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने परिवार के कितने करीब हैं ये तो हर कोई जानता है. अक्सर अपने फैमिली मेंबर्स की तस्वीरें और वीडियोज एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी दिवंगत नानी की एक फोटो शेयर की है, जो इमोशनल कर देने वाली है. जून 2016 में प्रियंका (Priyanka) की नानी मधु ज्योत्सना अखौरी (Madhu Jyotsna Akhouri Death) का निधन हो गया था. अपनी नानी की फोटोज अक्सर प्रियंका (Priyanka) शेयर करती रहती हैं. अपने इंस्टा पर उन्होंने अपनी नानी की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो कुछ पढ़ती हुई नजर आ रही थीं.


शनिवार 28 मई को प्रियंका (Priyanka Instagram Story) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी नानी को न्यूजपेपर पढ़ते हुए नजर आ रही हैं. न्यूज पेपर में उनकी नानी एक आर्टिकल पढ़ रही हैं, जो प्रियंका चोपड़ा के बारे में ही लिखा हुआ है. प्रियंका ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे नानी, मिस यू ऑलवेज.अपनी नानी की डेथ के समय प्रियंका (Priyanka) ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि हमेशा वो उनके साथ रहने वाली हैं.




ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan: अचानक गायब हुई शाहरुख खान के घर मन्नत पर लगी 25 लाख की नेम प्लेट, जानिए क्या है मामला


अपने एक बयान में एक्ट्रेस ने कहा था- बहुत ही दुख के साथ ये कहना पड़ रहा है कि हम अपनी प्यारी मां औऱ नानी, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, विधायक श्रीमती मधु ज्योत्सना अखौरी (Madhu Jyotsna Akhouri) के निधन की घोषणा करते हैं. एक अद्भुत महिला थीं वो, जीवित रहीं जो. एक पूरा जीवन, उद्देश्य और प्यार से भरा हुआ...हम जिन्हें प्यार करते हैं वो दूर नहीं जाते, हर रोज वो हमारे साथ चलते हैं. हाल ही में अपनी नानी और मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) के संग प्रियंका (Priyanka Chopra Childhood Photo) ने बचपन की फोटोज शेयर की थीं.






ये भी पढ़ें:- Aamrapali Dubey के पीछे दीवाने हुए जा रहे Nirahua के इस गाने ने पार किया 100 मिलियन का आंकड़ा