भारत में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. देश में मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना के 3 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) देश में कोरोना के इस कहर को देखकर बहुत परेशान और दुखी हैं.


इस बात का अंदाजा उनके ट्विटर अकाउंट पर देखा जा सकता है. दरअसल, हाल ही में उन्होंने भारत की इस स्थिति को दखते हुए एक ट्वीट किया है. जो काफी वायरल होता दिख रहा है. प्रियंका चोपड़ा के इस ट्वीट को देखकर कहा जा सकता है कि भले ही वो देश से दूर हैं, लेकिन वो देश की स्थिति को देखकर काफी गंभीर हैं.






प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा दिल टूट गया है. भारत कोरोना वायरस से पीड़ित है और अमेरिका ने 550 मिलियन वैक्सीन का ऑर्डर कर दिया है.' प्रियंका ने यूएस प्रेसिडेंट, व्हाइट हाउस चीफ सहित कई लोगों को टैग करते हुए लिखा है, 'ऐस्ट्रजेनेका को पूरी दुनिया के साथ शेयर करने के लिए शुक्रिया लेकिन मेरे देश की हालत बहुत खराब है. क्या आप भारत के साथ तुरंत वैक्सीन शेयर कर सकते हैं?' प्रियंका चोपड़ा के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


वहीं प्रियंका के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘यूएस रॉ मटेरियल सप्लाई करने के लिए पहले ही तैयार हो चुका है.’ वहीं प्रियंका के इस ट्वीट को देखकर कई लोगों ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की है. आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये लगातार छठा दिन है जब एक ही दिन में कोविड -19 के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं.