प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. हाथ में कई बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं वो बड़ी बड़ी मैगजीन के फोटोशूट करने में बिजी हैं, उनके हाथों में कई विज्ञापन हैं और सबसे बड़ी बात अपनी निजी जिंदगी में भी प्रियंका काफी खुश हैं. इन दिनों प्रियंका जो भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं उसे वायरल होते देर नहीं लगती और अब उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक भी दिखाई है. प्रियंका इस महीने Vogue Australia के कवर पेज पर नजर आई हैं जिसके लिए उन्होंने जबरदस्त फोटोशूट कराया है और अब वो तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.






इन तस्वीरों में प्रियंका की अदाएं देखने लायक हैं और फैंस को अभिनेत्री का ये अंदाज खूब भा भी रहा है. 






प्रियंका ने एक के बाद एक कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो हर बार की तरह काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. 


 






प्रियंका की इन तस्वीरों पर पति निक जोनस से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. और फैंस तो मानो दिल ही हार बैठे हों. तभी फोटो शेयर होते ही इन्हें ढेर सारे लाइक भी मिल गए हैं.   


 






इस फोटोशूट के लिए प्रियंका ने पहनी लाखों की ड्रेस 


जिस मैगजीन के लिए प्रियंका ने फोटोशूट करवाया है उसमें एक ड्रेस लाखों में तैयार हुई है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला वो ड्रेस है कौन सी. तो चलिए तस्वीर आपको दिखाते हैं 






प्रियंका चोपड़ा ने ये तस्वीर कुछ ही समय पहले शेयर की थी. इस ब्लैक ड्रेस को खास फैब्रिक से तैयार किया गया है. जिसमें प्रियंका वाकई बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन इस ड्रेस का प्राइस जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे. ये सिंपल सी दिखने वाली ड्रेस तकरीबन 5 लाख से ज्यादा की है और सिर्फ एक तस्वीर के लिए इतनी महंगी ड्रेस पहनकर प्रियंका छा गई हैं. 


ये भी पढ़ेंः Souten 38 Years: पहली फिल्म जो Mauritius में हुई थी शूट, Rajesh Khanna और Tina Munim की इस फिल्म ने करोड़ों में की थी कमाई