The Tonight Show And Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम और टि्वटर दोनों ही अकाउंट से पति निक के सरनेम जोनस को हटा दिया है. जिसकी वजह से बीते दिनों काफी चर्चाएं भी हुई. बातें तो ये तक होने लगी थी कि दोनों लवबर्ड्स के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, हालांकि बाद में प्रियंका की मां ने सामने आकर सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया था. साथ ही एक्ट्रेस ने भी इशारों इशारों में बता दिया था कि तलाक और ब्रेकअप की खबरें महज अफवाह है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक दौर था कि खुद प्रियंका चोपड़ा ने एक शो में कहा था कि वो अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के नाम अपने नाम से जोड़ना चाहती हैं. 


टीवी शो में इसको लेकर उन्होंने अपने तर्क दिए थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि प्रियंका अचानक अपने फैसले से पलट जाएंगी. 




प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी होने के बाद अमेरिका के मशहूर टीवी शो 'द टूनाइट शो' में शामिल हुईं थीं. इस शो के होस्ट मशहूर कलाकार जिमी फैलॉन थे. जिमी ने प्रियंका से अपने सरनेम को लेकर कई सवाल पूछे थे जिसके प्रियंका ने काफी बेबाकी से जवाब दिए थे.


कभी पड़ी गाली तो कभी पड़ी मार...Ranbir Kapoor यूं ही नहीं बनें सुपरस्टार, एक्टर ने सुनाया किस्सा


जिमी ने प्रियंका से पूछा था कि उन्होंने अपने नाम के पीछे जोनस क्यों लगाया तो उन्होंने जवाब दिया था कि "मैं हमेशा से निक का नाम अपने साथ जोड़ना चाहती थी, क्योंकि मैं मानती हूं कि हम एक परिवार हैं.प्रियंका ने इस इंटरव्यू के दौरान खुद को थोड़ा ट्रे़डिशनल बताया था. उनका कहना था कि वो पुराने ख्यालात की हैं. इसलिए उन्होंने शादी के बाद निक के सरनेम जोनस को अपने नाम के साथ जोड़ा.


जब Amitabh Bachchan ने एक झटके में उतार दिया था Abhishek Bachchan का सुपरस्टार बनने का गुरूर, Kapil Sharma के शो पर खुलासा




इसी इंटरव्यू में जिमी को जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा था कि जोनस सरनेम लगाने के साथ वो अपनी पहचान को भी नहीं भुलाना चाहती थी. इसलिए उन्होंने जोनस सरनेम के साथ साथ अपना पूरा नाम भी रखा था.उन्होंने कहा था कि वो जो हैं, उस पहचान को भी अपने साथ रखना चाहती थीं.