Priyanka chopra injured: प्रियंका चोपड़ा सबसे बिजी अभिनेत्रीयों में से एक हैं. सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. इस वक्त प्रियंका अपनी पहली वेब सीरीज की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. इस वेब सीरीज का नाम है सिटाडेल. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने वर्क फ्रंट की झलकियां फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. उनकी इस तस्वीर ने फैन्स को परेशान कर दिया है.






आपको बता दें, प्रियंका ने जो फोटो शेयर की है उसमें प्रियंका के चेहरे से खून बहता दिखाई दे रहा है. आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी सेक्शन में शेयर किया है. पहली फोटो में प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर मिट्टी लगी हुई है तो वहीं दूसरी फोटो में उनके माथे से खून बहता दिखाई दे रहा है. साथ ही उनकी आइब्रो में भी छोटा सा कट दिखाई दे रहा है. इन सभी फोटोज को देखकर फैन्स काफी परेशान हैं. एक्ट्रेस की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.



आपको बता दें कि घबराने की बात नहीं है. दरअसल ये तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा की शूटिंग के दौरान की हैं. हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्हें सच में आइब्रो पर चोट लगी है. मगर, माथे पर लगा खून मेकअप का हिस्सा है.


फैन्स उनकी आने वाली वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रियंका ने हाल ही में अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म साइन की है. इसको फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित किया जाएगा जिसमें प्रियंका के अलावा आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में होंगी.


Priyanka Chopra की फिल्म Citadel के सेट से सामने आईं नई तस्वीरें, Power Pack Punch से साथ आ रही हैं PC


Ladki एक Looks अनेक: देसी गर्ल Priyanka Chopra की हर अदा में है जादू, देखने वाला हो जाता है बेकाबू