Priyanka Chopra's Doppelganger Harnaaz Sandhu: दुनिया इतनी बड़ी और लोग इतने ज्यादा हैं कि कहीं न कहीं हमारी ही शक्ल का इंसान हमसे टकरा जाता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों के साथ तो ऐसा आम है. आए दिन स्टार्स की शक्ल वाले इंसान की झलक देखने मिल ही जाती है. अब ऐसा ही कुछ हुआ है एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ.


दरअसल, सोशल मीडिया पर हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह सिर पर ताज लगाए ब्लैक साड़ी पहने कैमरे में अलग-अलग पोजेज दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं, जिस तरह नाज नखरों के साथ वह अपनी अदाएं फ्लॉन्ट कर रही हैं, उसमें वह हूबहू प्रियंका चोपड़ा की तरह लग रही हैं. यही नहीं वीडियो के बैकग्राउंड में एक्ट्रेस के ही मशहूर सॉन्ग देसी गर्ल की धुन सुनाई दे रही है. इस बात को तो सभी जानते हैं कि प्रियंका देसी गर्ल के नाम से ही बॉलीवुड में मशहूर हैं. हरनाज संधू को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने ही प्रियंका की डुप्लीकेट कहा है. वीडियो पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं.





अब आपको बता देते हैं कि देसी गर्ल की हमशक्ल कही जाने वाली हरनाज संधू हैं कौन? हरनाज संधू.. साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर चुकीं हैं. वह पंजाब के गुरदासपुर के गांव की रहने वाली हैं. 21 साल की हरनाज संधू का जन्म स‍िख पर‍िवार में हुआ है. फ‍िटनेस और योग लवर हरनाज ने अपने टीनेज के दिनों में ही ब्यूटी पेजेंट के हर मंच पर हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का ख‍िताब जीता था. उन्होंने इससे पहले 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब (Miss Femina Indian Punjab 2019) जैसे कई पेजेंट अपने नाम किए हैं.


हरनाज ने कई पंजाबी फिल्मों में भी एंक्टिंग की है. पिछले कुछ समय से वो ग्लैमर वर्ल्ड में काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी काम करने की इच्छा जताई है. यही नहीं, एक इंटरव्यू में हरनाज ने प्रियंका चोपड़ा की बायोपिक में काम करने की दिलचस्पी दिखाई थी. उनके मुताबिक, एक्ट्रेस की जर्नी ने उन्हें हमेशा से प्रेरित किया है. 


यह भी पढ़ें- Ananya Pandey Marriage: अनन्या पांडे की शादी पर पिता Chunky Pandey ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा चाहते हैं दामाद


urfi javed ने Deepika padukone के गाने पर पिंक ड्रेस में दिखाया ग्लैमरस अवतार, अदाएं देख फैंस ने थामा दिल