अभिनेत्री मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की चचेरी बहन हैं. हाल ही में मीरा चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि प्रियंका चोपड़ा के होने के बावजूद उन्हें अपने अभिनय करियर में कोई मदद नहीं मिली. आपको बता दें कि मीरा चोपड़ा ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2005 की तमिल फिल्म से की और सतीश कौशिक की 2014 की कॉमेडी-ड्रामा गैंग ऑफ घोस्ट्स से बॉलीवुड में कदम रखा. वो मुख्य रूप से दक्षिणी फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है. मीरा चोपड़ा ने कहा कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा की वजह से कभी कोई काम नहीं मिला.






एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने कई तमिल, तेलुगू और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है. वो प्रियंका चोपड़ा जोनास की चचेरी बहन हैं और परिणीति और मन्नारा चोपड़ा से भी संबंध रखती हैं. मीरा आगे कहती हैं, ‘मुझे हमेशा ये ही सुनने को मिला हैं कि लो प्रियंका चोपड़ा की बहन आ गई, लेकिन आज तक उन्होंने मुझे रोल नहीं दिलवाया है. मैं सच में कहती हूं कि प्रियंका ने मुझे कोई काम नहीं दिलवाया है. मुझे जब भी प्रोड्यूसर की जरूरत होती थी तो वे मुझे कास्ट नहीं करते थे क्योंकि मैं प्रियंका की बहन हूं. प्रियंका के साथ मेरा रिश्ता होना मेरे करियर के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन हां, लोगों ने मुझे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था.’






आपको बता दें कि मीरा को आखिरी बार फिल्म 'सेक्सन 375' में देखा गया था. इसके साथ ही उन्होंने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिया है. वो 'कमाठीपुरा' में लीड रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही वे 'नास्तिक' फिल्म में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल नजर आएंगे.