बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा बचपन में बेहद शरारती थीं. यह बात हम क्यों कह रहे हैं? यह प्रीति जिंटा के सुनाए एक किस्से को पढ़ने के बाद आप खुद समझ जाएंगे. असल में प्रीति जिंटा ने चर्चित चैट शो ‘रेंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ में बातचीत के दौरान बताया था कि वे बचपन में बेहद शरारती थीं और इसकी वजह से उनकी मां को कई बार शर्मिंदा तक होना पड़ता था. प्रीति कितनी शरारती थीं इससे जुड़ा किस्सा भी एक्ट्रेस ने इस चैट शो के दौरान सुनाया था. प्रीति कहती हैं कि, ‘मैने बचपन में सभी रूल्स तोड़े हैं, मैं बहुत-बहुत शरारती थी. एक बार की बात है मैने अपनी मां से एक पार्टी में जाने के लिए पूछा, उस वक्त मेरी उम्र 12 साल के आस पास थी, लेकिन मां ने मुझे यह कहकर मना कर दिया कि इसमें सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही आ सकते हैं’.
प्रीति बताती हैं कि, ‘इसके बाद मैने मां का ब्रा लिया और उसमें ओरेंजेस लगा लिए और इसे पहनकर उस क्लब के बाहर जा पहुंची जहां पार्टी चल रही थी, यहां मैं कुछ ऐसे खड़ी हुई थी कि देखो मैं 18 साल की हूं, क्या मुझे अंदर जाने की इजाज़त है ?’
यदि उस दिन सही समय पर नहीं पहुंचते धर्मेन्द्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी!