म्यूजिक वीडियो 'छुईमुई सी तुम लगती हो' और फिल्म 'मोहब्बतें' से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने अपने टाइपकास्ट को लेकर पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि उन्हें 'बेचारी बहू' के रूप में टाइपकास्ट किया गया था और उन्हें इस इमेज से बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई.
प्रीति झंगियानी ने एक नए इंटरव्यू में कहा कि दर्शक उन्हें आकर्षक भूमिकाओं में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे और उनके कई फैंस हैं जो उन्हें आज तक सिर्फ साड़ियों में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद इससे बाहर निकलना चाहती थीं, लेकिन दर्शकों को ऐसा नहीं लग रहा था.
प्रीति झंगियानी ने कहा, "कुछ लोगों ने इसे बदलने की कोशिश की. मैंने 'विक्टोरिया नंबर 203' में एक नेगेटिर रोल निभाया. मुझे यह बहुत पसंद आया. मैं अभी भी उस फोटोशूट की तस्वीरों को यूज करती हूं, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं. मैंने सच में दूर जाने की कोशिश की थी. एक जैसे किरदार ऑडियंस को पसंद नहीं हैं."
किसिंग सीन को लेकर कहा ये
प्रीति झंगियानी ने आगे कहा,"यहां तक कि अगर मैं एक किसिंग सीन करना चाहती, तो भी फैंस इसे स्वीकार नहीं करते. हालांकि मैंने राजश्री वीडियो में एक किसिंग सीन किया था. मुझे लगता है लोगों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. मेरे अभी भी सच्चे फैंस हैं जो मुझे सिर्फ साड़ी पहनने के लिए कहते हैं, और कुछ भी नहीं."
बेचारी बहू का किरदार नहीं निभाना
प्रीति झंगियानी ने आगे कहा, "लोग अब भी मुझे 'छुईमुई गर्ल' या 'मोहब्बतें गर्ल' कहते हैं. मैं इन दो टैग्स के साथ फंस गई हूं और मैं इसके साथ ठीक हूं. मैं 'बेचारी बहू' की भूमिका नहीं निभाना चाहती थी. मुझे रोल देने से मना नहीं किया गया था लेकिन मैं पूरी तरह से टाइपकास्ट थी."
ये भी पढ़ें-
What: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को अलविदा कह रहे हैं Mohsin Khan? जानिए